मंजूरी: वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना के लिए उपलब्ध हो सकेगा पानी

वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना के लिए उपलब्ध हो सकेगा पानी
  • विदर्भ की सिंचाई का असंतुलन होगा दूर
  • वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना
  • शर्तों को शिथिल करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. विदर्भ के सिंचाई के असंतुलन (अनुशेष) को दूर करने के लिए वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना को पानी उपलब्ध कराने के लिए शर्तों को शिथिल करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना प्रस्तावित है। इसके तहत भंडारा जिले के गोसीखुर्द परियोजना का पानी वैनगंगा की उप घाटी पूर्णा, तापी घाटी और बुलढाणा के नलगंगा परियोजना तक नहरों के जरिए मोड़ा जाएगा। इससे विदर्भ के नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा इन छह जिलों के 15 तहसीलों के 3 लाख 71 हजार 277 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित हो सकेगा। इस परियोजना के लिए 62.57 टीएमसी पानी की जरूरत है। गोदावरी जल विवाद न्यायाधिकरण ने गोसीखुर्द परियोजना के लिए पूरी क्षमता से पानी के इस्तेमाल को मंजूरी दी है। वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना से विदर्भ के छह जिलों में सिंचाई, घरेलू और औद्योगिक इस्तेमाल के पानी की समस्या का निपटारा हो सकेगा।


Created On :   4 Jan 2024 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story