- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तेलंगाना एक्सप्रेस से गिरे युवक की...
एक्सीडेंट: तेलंगाना एक्सप्रेस से गिरे युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस से गिरे एक युवक की मौत हो गई। मृतक जितेंद्रकुमार सिकंदास (19), बिहार निवासी है। जितेन्द्र काम की तलाश में घर से निकला था। पहले वह अपने भाई के साथ सिकंदराबाद गया था। वहां काम नहीं मिलने पर उसने दिल्ली जाने का निर्णय लिया। वह तेलंगाना एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। दोनों गाड़ी के सामने के जनरल कोच में बैठे थे। शाम 4 बजे जब गाड़ी बुटीबोरी से गुमगांव के बीच थी, तब अचानक संतुलन बिगड़ने से जितेंद्रकुमार नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही बाकी यात्रियों ने चैन पुलिंग कर गाड़ी रोकी। जितेन्द्र को लहूलुहान अवस्था में गार्ड के डिब्बे में डालकर नागपुर लाया गया। गाड़ी स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व जीआरपी को इसकी जानकारी दी गई थी। ऐसे में डॉक्टर भी पहले से मौजूद थे। गाड़ी नागपुर पहुंचते ही जब डॉक्टरों ने जितेन्द्र की जांच की तो उसे मृत पाया। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Created On :   3 Jan 2024 12:43 PM IST