विधानसभा: चंद्रपुर जिला सेंट्रल बैंक का होगा 'टेस्ट ऑडिट'

चंद्रपुर जिला सेंट्रल बैंक का  होगा टेस्ट ऑडिट
मंत्री दिलीप वलसे पाटील की विधानसभा में जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उच्च न्यायालय के रोक के कारण चंद्रपुर जिला सेंट्रल बैंक में पिछले 11 वर्षों से एक ही निदेशक मंडल है। यहां कोई प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया है. इसके लिए बैंक के टेस्ट ऑडिट और एक महीने के अंदर रिपोर्ट के बाद कोर्ट से स्टे हटाने के साथ ही बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव और प्रशासक की नियुक्ति के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने विधानसभा में जानकारी दी।

सदस्य प्रतिभा धानोरकर ने विधानसभा की विशेष बैठक में सवाल उठाया था. इस दौरान उन्होंने जिला बैंक में 11 साल तक एक ही निदेशक मंडल रहने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रशासक की नियुक्ति नहीं होने पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिला बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव समेत अन्य गड़बड़ियों की जांच की मांग की। मंत्री वलसे पाटील ने कहा, चंद्रपुर जिला सेंट्रल बैंक की आर्थिक स्थिति को लेकर एक महिला ने हाई कोर्ट में चुनौती दायर की थी।कोर्ट ने मामले को स्थगित कर दिया। सहकारी अधिनियम के अनुसार यदि किसी मामले में कोर्ट से स्टे है तो निदेशक मंडल का चुनाव नहीं हो सकता। कानून के मुताबिक प्रशासक की नियुक्ति नहीं की जा सकती है ।यह निदेशक मंडल पिछले 11 वर्षों से इस बैंक में है। यहां पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बैंक के एनपीए की जानकारी जांची जायेगी। वित्तीय स्थिति बदलती है तो एनपीए कम और ज्यादा होता जाता है। इस मामले में अधिनियम 88 की कार्रवाई की जायेगी. बैंक का टेस्ट ऑडिट कराया जाएगा। एक माह के अंदर उसकी रिपोर्ट आ जायेगी। मंत्री वलसे पाटिल ने कहा कि रिपोर्ट उच्च न्यायालय के समक्ष पेश की जाएगी और रोक हटाने और चुनाव कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   20 Dec 2023 9:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story