नाराजगी: विभिन्न मांगों को लेकर 4 दिसंबर से बैंकों की हड़ताल

विभिन्न मांगों को लेकर 4 दिसंबर से बैंकों की हड़ताल
बैंक व्यवस्थापन उदासीनता बरत रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सभी बैंकों में आकृतिबंध अनुसार कर्मचारियों की पर्याप्त भर्ती करने, बैंक में स्थायी स्वरूप की नौकरियों में आउटसोर्सिंग का विरोध और आउटसोर्सिंग से संबंधित बीपी सेटलमेंट के प्रावधान का उल्लंघन रोकने सहित विविध मांगों को लेकर अॉल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने 4 दिसंबर से हड़ताल का आवाहन किया है। एआईबीईए के अध्यक्ष राजेश नागर व महासचिव सी.एच. वेंकटाचम ने यह जानकारी दी। बताया कि कर्मचारियों सहित लिपिक और सब स्टाफ संवर्ग के पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती टालने के लिए बैंक व्यवस्थापन उदासीनता बरत रहा है। केंद्रीय समिति की बैठक में इस विषय को गंभीरता से लिया गया है। हाल के वर्षों में लिपिक संवर्ग की भर्ती संख्या काफी कम हो गई है। ज्यादातर बैंकों में पिछले काफी समय से सब- स्टाफ और कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है। बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने से इसका असर ग्राहक सेवा पर हो रहा है। कर्मचारियों पर भी काम का दबाव बढ़ा है।


Created On :   17 Nov 2023 6:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story