नागपुर: बिजली बकाएदारों को मिल सकती है चुनावी-राहत, 5 दिन में ढाई हजार कनेक्शन काटे

बिजली बकाएदारों को मिल सकती है चुनावी-राहत, 5 दिन में ढाई हजार कनेक्शन काटे
  • डरी सरकार, कार्रवाई की गति धीमी करने की सूचना
  • मामला दर्ज करने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण की तरफ से बकाएदारों की बिजली काटने की मुहिम तेजी से चलाई जा रही है। 25 दिनों में ढाई हजार बकाएदारों की बिजली काटने का दावा महावितरण की तरफ से किया गया है। महावितरण की बिजली काटो मुहिम जारी रहने की चेतावनी देने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

सरकार को यह डर सता रहा है कि इस मुहिम से मतदाता नाराज हो सकते हैं और उसका ठीकरा सत्ता पक्ष पर फूट सकता है, लेकिन सत्ता पक्ष कोई ऐसा विवाद नहीं चाहता। इस कारण सूत्रों की मानें तो कुछ दिन तक बिजली काटने की मुहिम की गति धीमी करने की सूचना जिम्मेदारों को दी जाएगी।

मामला दर्ज करने की चेतावनी

बिजली आपूर्ति खंडित करने के बाद संबंधित उपभोक्ता पड़ोसी से बिजली लेकर घर रोशन रख सकता है। ऐसे मामलों में विद्युत कानून की धारा 135, 138 के तहत दोनों (लेनेवाले व देनेवाले) पर मामला दर्ज करने की चेतावनी महावितरण की तरफ से दी गई है। ऐसी कठाेर कार्रवाई होने पर सरकार के खिलाफ नाराजी बढ़ सकती है।

चुनाव के दौरान विपक्ष लोगों की नाराजी को भुनाने का मौका नहीं छोड़ता। ऐसे मामले भी संवेदनशीलता से निपटाने को कहा गया है।


Created On :   1 April 2024 1:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story