तैयारी: चुनाव में अलर्ट मोड पर रहेंगे सरकारी अस्पताल ,चारों तरफ है कड़ा बंदोबस्त

चुनाव में अलर्ट मोड पर रहेंगे सरकारी अस्पताल ,चारों तरफ है कड़ा बंदोबस्त
  • जिला प्रशासन व स्थानीय विभाग पूरी तरह तैयार
  • मतदान केंद्रों पर 21 तरह की सुविधा
  • शहर में 2105 व ग्रामीण में 2405 मतदान केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन व स्थानीय निकाय की यंत्रणा सज्ज हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से पूरी करने के लिए विविध स्तर पर प्रयास जारी है। वहीं मतदाताओं को अपने वोटों का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर अधिकाधिक मतदान पर जोर दिया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर 21 तरह की सुविधाओं के साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी अलग से व्यवस्था की गई है।

24 घंटे टीम रहेगी तैनात : चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी आपात स्थिति में सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में चुनाव के मद्देनजर अलग से 4 बेड आरक्षित रखे गए हैं। यहां पर 24 घंटे डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों की टीम तैनात रहेगी। चुनाव कारणों से आपात स्थिति में किसी को भर्ती करने की नौबत आने पर उन्हें यहां रखकर उपचार किया जाएगा।

मेयो भी है अलर्ट मोड पर : इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) में फिलहाल ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन या जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्देश मिलते ही यहां भी बेड आरक्षित कर अलग से टीम तैनात की जाने वाली है। इस बार मतदान का प्रमाण 75 फीसदी तक ले जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिले की रामटेक व नागपुर लोकसभा सीट के लिए शहर में 2105 व ग्रामीण में 2405 मतदान केंद्र निश्चित किये गए हैं। नागपुर में 22,23,281 व रामटेक में 20,49,085 मतदाता हैं।

जिले में होंगे13 युवा मतदान केंद्र : युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 13 युवा मतदान केंद्र रहेंगे। नागपुर लोकसभा क्षेत्र में 8 और रामटेक लोकसभा क्षेत्र में 5 युवा मतदान केंद्र होंगे।

रामटेक में ऐसी व्यवस्था : रामटेक लोकसभा क्षेत्र में काटोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 5 काटोल और जी.पी. उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 2 सावरगांव, सावनेर विधानसभा क्षेत्र नगर परिषद माध्यमिक एवं कनिष्ठ महाविद्यालय नवीन भवन कक्ष क्रमांक. 3, हिंगना में जिप उच्च प्राथमिक विद्यालय वानाडोंगरी, उमरेड विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद सांस्कृतिक भवन, पंचायत समिति भिवापुर युवा मतदान केंद्र होंगे।

नागपुर में यहां होंगे यह केंद्र : नागपुर में सोमलवार हाई स्कूल खामला, विद्याभानु जीवन शिक्षण विद्यालय, पार्वती नगर कमरा नं. 7, नागपुर पूर्व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मनपा उच्च प्राइमरी स्कूल वाठोडा, कमरा नंबर 1, नागपुर मध्य पन्नालाल देवड़िया हिंदी मिडिल स्कूल, नागपुर पश्चिम एनएमसी जोन कार्यालय, मंगलवारी छावनी, जोन नं. 10 छावनी और सेंट जॉन हाई स्कूल सेंट जॉन रोड, गद्दीगोदाम और नागपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लिटिल चैंपियन, बालवाड़ी तुकाराम नगर, कलमना और संत चोखामेला गर्ल्स हाई स्कूल (एससीएस गर्ल्स) पांचपावली ऐसे कुल 13 केंद्र रहेंगे। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर युवा मतदाताओं की संख्या अन्य आयु वर्ग के मतदाताओं से अधिक है, वहां सामान्यतः युवा मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। .

Created On :   16 April 2024 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story