Nagpur News: 16 स्थानीय बेरोज़गारों को महाजेनको देगा ठेका पद्धति पर नौकरी, सांसद बर्वे के आंदोलन को मिली सफलता

16 स्थानीय बेरोज़गारों को महाजेनको देगा ठेका पद्धति पर नौकरी, सांसद बर्वे के आंदोलन को मिली सफलता
  • सांसद बर्वे के आंदोलन को मिली सफलता
  • 16 स्थानीय बेरोज़गारों को महाजेनको देगा ठेका पद्धति पर नौकरी
  • सांसद बर्वे का आक्रामक रुख

Nagpur News. सांसद श्यामकुमार बर्वे व पूर्व मंत्री सुनील केदार के नेतृत्व में हुए आंदोलन को पहले ही दिन सफलता मिली है। महाजेनको ने 16 स्थानीय बेरोज़गारों को नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया है। महाजेनको प्रशासन द्वारा स्थानीय बेरोज़गारों पर हो रहे अन्याय के विरोध में सांसद श्यामकुमार बर्वे ने ग्रामवासियों के साथ आंदोलन किया। गोंडेगांव खदान से खापरखेड़ा पाइप कन्वेयर परियोजना में घाटरोहणा क्षेत्र के 16 स्थानीय शिक्षित बेरोज़गार युवकों को ठेका पद्धति से नौकरी देने का लिखित आश्वासन महाजेनको प्रशासन ने दिया है। साथ ही ग्रामवासियों पर दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने पर भी सहमति जताई गई है।

गोंडगांव खदान से महानिर्मिती खापरखेड़ा तक पाइप कन्वेयर के माध्यम से कोयले का परिवहन किया जाता है। इस परियोजना में स्थानीय शिक्षित बेरोज़गारों को प्राथमिकता दी जाए, यह मांग घाटरोहणा के सरपंच किशोर बेहुने द्वारा लगातार की जा रही थी। लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते ग्रामवासियों ने आंदोलन किया। आंदोलन के बाद पुलिस प्रशासन ने सरपंच समेत कुछ ग्रामवासियों पर मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

सांसद बर्वे का आक्रामक रुख

स्थानीय लोगों पर हो रहे अन्याय के विरोध में सांसद श्यामकुमार बर्वे व पूर्व मंत्री सुनील केदार ने ग्रामवासियों को साथ लेकर घाटरोहणा में आंदोलन किया। जब तक स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता और ग्रामवासियों पर दर्ज झूठे मामले वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन वापस नहीं लेने की चेतावनी सांसद बर्वे ने महाजेनको को दी। सांसद बर्वे के आक्रामक रुख से महाजेनको प्रशासन में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत आंदोलनकारियों से चर्चा की और कुछ ही घंटों में सांसद की मांगें मान लीं। प्रशासन ने अप्रैल 2026 तक 16 युवकों को नौकरी देने का लिखित पत्र दिया है तथा पुलिस के माध्यम से ग्रामवासियों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। घाटरोहणा ग्राम पंचायत और स्थानीय नागरिकों ने सांसद श्यामकुमार बर्वे का आभार व्यक्त किया है।

आंदोलन में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रश्मीताई बर्वे, पूर्व उपाध्यक्ष कुंदाताई राऊत, पूर्व शिक्षा सभापति राजू कुसुंबे, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्चना भोयर, दिनेश ढोले, देवेंद्र गोडबोले, प्रकाश खापरे, पूर्व सभापति मंगला निंबोने, नरेश बरवे, दयाराम भोयर, दीपक भोयर, प्रफुल कावळे, अशोक चिखले, चेतन देशमुख, अशोक दलाल, सरपंच किशोर बेहुने, पूर्व सरपंच कांद्री बलवंत पडोळे, अशोक पाटील, माहेश झोडावने, ग्राम पंचायत सदस्य सतीश घारड, तेजराम सरीले सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Created On :   29 Dec 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story