- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजपा में टिकट को लेकर देर रात तक...
Nagpur News: भाजपा में टिकट को लेकर देर रात तक चली मंत्रणा, गडकरी-फडणवीस ने ली पदाधिकारियों से जानकारी

- भाजपा में उम्मीदवार लगभग तय हो गए
- उम्मीदवारों को सूचना मिलने लगेगी
Nagpur News. मनपा चुनाव के लिए भाजपा में उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। सोमवार को उम्मीदवारों को सूचना मिलने लगेगी। शाम तक एबी फार्म बंटने शुरू हो जाएंगे। रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के वर्धा मार्ग स्थित आवास पर बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के मनपा चुनाव प्रभारी प्रवीण दटके, शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेेंद्र कोठेकर सहित भाजपा की पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य व विधायकगण उपस्थित थे।
बगावत टालने का प्रयास
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने शिवसेना शिंदे सहित अन्य कुछ मित्र दलों को साथ रखने का निर्णय लिया है, लेकिन सीटों को लेकर चर्चा नहीं हो पाई है। भाजपा के 100 से अधिक उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल हो गई है। इस बार भाजपा में उम्मीदवारी को लेकर कुछ चौंकाने वाली स्थिति सामने आ सकती है। मनपा की राजनीति में सक्रिय रहे कुछ चर्चित चेहरे इस बार भाजपा के टिकट पाने से वंचित रह जाएंगे। दो दिन पहले ही इच्छुक उम्मीदवारों की विशेष बैठक ली गई। बगावत को टालने का प्रयास किया गया है। जीत की क्षमता को देखते हुए अन्य दलों के कार्यकर्ता भी इस बार कुछ क्षेत्र में भाजपा का टिकट पा सकते हैं।
यह भी पढ़े -सिंहावलोकन 2025 देश के कई हिस्सों में भीड़ ने कानून को ताक पर रखा, पुलिस प्रशासन को जगह-जगह दी चुनौती
सामाजिक समीकरणों पर ध्यान
सोमवार को भाजपा के अधिकतर प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से फोन पर कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया, लेकिन बैठक में शामिल एक पदाधिकारी ने कहा है कि उम्मीदवार को लेकर मेरिट तय करने में काफी मेहनत की गई है। कुछ प्रभागों में योग्य उम्मीदवारों में यह तय करना आसान नहीं रहा कि िकसे टिकट न दिया जाए। बड़े नेताओं ने बार-बार कहा है कि सर्वे िरपोर्ट के आधार पर टिकट तय होगा, लेकिन टिकट को लेकर िनर्णायक चर्चा में यह विषय प्रमुख से सामने रहा कि भाजपा को समर्थन के लिहाज से कमजोर क्षेत्रों में भी जीत दर्ज की जाए। इसके लिए सामाजिक समीकरणों पर ध्यान देते हुए कुछ उम्मीदवारों को टिकट के मामले में ऐन वक्त पर वंचित रहना पड़ सकता है। भाजपा ने मंगलवार को ही नामांकन दर्ज कराने की रणनीति अपनाई है।
Created On :   29 Dec 2025 7:52 PM IST













