- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 31 जनवरी को मिल सकता है नागपुर...
Nagpur News: 31 जनवरी को मिल सकता है नागपुर महानगरपालिका को महापौर

Nagpur News महानगर पालिका नागपुर प्रशासन ने महापौर पद के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियमों के तहत महापौर निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए 7 दिनों की समयावधि की आवश्यकता है, लेकिन विभागीय आयुक्त कार्यालय से अब तक गुट तैयार करने की प्रक्रिया की जा रही है। ऐसे में 31 जनवरी को महापौर, उपमहापौर चुनाव लेने के लिए तैयारी की जा रही है। विभागीय आयुक्त कार्यालय से गुट तैयार करने की प्रक्रिया और जिलाधिकारी कार्यालय से पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति होते ही नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनाव के साथ ही पहली बैठक की सूचना दी जाएगी।
यह भी पढ़े -दावोस में 37 लाख करोड़ रुपए के हुए करार, कांग्रेस का सीएम फडणवीस से पूछा - क्या पीएम बनने के लिए बता रहे निवेश के भारी-भरकम आंकड़े
की जा रही समीक्षा : मनपा के समिति विभाग से 151 निर्वाचित सदस्यों की सूची और गैजेट नोटिफिकेशन को विभागीय आयुक्त कार्यालय भेजा गया है। महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम के तहत महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के 16 सदस्यों के चयन की प्रक्रिया करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में पहली बैठक में महापौर और उपमहापौर का चयन करने को लेकर भी समीक्षा हो रही है। निर्वाचित महापौर की अध्यक्षता में स्थायी समिति के 16 सदस्यों का चयन करने का विकल्प भी अपनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े -कर्तव्य पथ पर दिखेगी महाराष्ट्र की सांस्कृतिक शान, गणेशोत्सव - आत्मनिर्भरता का प्रतीक, रथ हुआ तैयार
उत्तर नागपुर से भी सामने आई दावेदारी : उत्तर नागपुर का शहर की राजनीति में विशेष महत्व है। शहर के अन्य क्षेत्रों में भाजपा ने जिस ताकत से विस्तार किया, वह ताकत उत्तर नागपुर में कायम नहीं रख पाई। महापौर पद की माला उत्तर नागपुर के नगरसेवक के गले में पहना कर वहां अपनी पैठ बनाने की योजना बना रही है। उत्तर नागपुर के प्रभाग क्रमांक-1 से विक्की कुकरेजा समेत भाजपा के चारों नगरसेवक चुनाव जीत चुके हैं। उनमें से एक कुकरेजा समर्थक सुषमा चौधरी के नाम पर भाजपा की बैठक में महापौर पद के लिए चर्चा होने की सूत्रों से जानकारी मिली है।
अंतिम मुहर नहीं ः नागपुर का महापौर पद सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित किया गया है। भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा है। इस पद के दावेदारों में अश्विनी जिचकार, शिवानी दाणी, नीता ठाकरे, विशाखा माहोड, सारिका नांदूरकर आदि नाम चर्चा में हैं। इस बीच, सुषमा चौधरी का नाम आगे कर उत्तर नागपुर का राजनीतिक समीकरण बदलने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। सभी पहलुओं पर विचार मंथन के बाद वरिष्ठों की सहमति से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Created On :   24 Jan 2026 3:17 PM IST












