Nagpur News: भू-माफिया हरीश ग्वालवंशी सहित गिरोह के 6 सदस्यों पर लगा मकोका

मुखिया पर ही विभिन्न थानों में दर्ज हैं 11 मामले

Nagpur News चर्चित भू-माफिया हरीश ग्वालवंशी सहित गिरोह के 6 सदस्यों पर मकोका के तहत ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों में गिरोह का मुखिया और पूर्व नगरसेवक हरीश मोहन ग्वालवंशी सहित अन्य शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्चस्व कायम कर दहशत फैलाने वाले इस संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मकोका के तहत केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई पुलिस स्टेशन कलमेश्वर अंतर्गत की गई है। पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के के मार्गदर्शन में की गई।

क्या है मामला : पुलिस के अनुसार गत 23 नवंबर 2025 को रात करीब 11 बजे विसावा बार एंड रेस्टोरेंट के सामने पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने आरिफ लतीफ शेख, मातापुरा, कलमेश्वर निवासी पर जानलेवा हमला किया। लाठी, पत्थर और मारपीट कर लतीफ का जबरन कार में अपहरण किया और फ्रेंड्स कॉलोनी में ले जाकर फिर लतीफ के साथ मारपीट की। इस प्रकरण में कलमेश्वर थाने में विविध धाराओं में मामला दर्ज किया गया। गिरोह का मुख्य आरोपी हरीश ग्वालवंशी (50), निवासी मकरधोकड़ा, रोशन बबन यादव (32), आशुतोष शैलेश ग्वालवंशी (26), अनिकेत अनिल उईके (28), आशीष विष्णु गिरि (34) गंगा नगर, काटोल रोड नागपुर व राजेश्वर उर्फ काल्या किसनजी सोनारे (45), निवासी मकरधोकड़ा, नागपुर निवासी हैं।

जांच में संगठित अपराध का खुलासा : उक्त प्रकरण की जांच में सामने आया कि, यह अपराध संगठित रूप से किया गया था। गिरोह का सरगना हरीश ग्वालवंशी और उसके साथी आर्थिक लाभ, दहशत व वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, हफ्ता वसूली, मारपीट, अवैध हथियार रखना और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। वर्ष 2017 से पहले और बाद में नागपुर शहर व ग्रामीण में इन पर कई मामले दर्ज हैं। केवल गिरोह प्रमुख पर ही विभिन्न थानों में 11 गंभीर अपराध दर्ज हैं। लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए कलमेश्वर पुलिस ने मकोका के तहत प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से विशेष पुलिस महानिरीक्षक को भेजा था। मंजूरी मिलने के बाद इस मामले में मकोका की धाराएं बढ़ाई गईं हैं। पुलिस का कहना है कि, इस कार्रवाई से क्षेत्र में संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।


Created On :   6 Jan 2026 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story