- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीएएनआई वर्ल्ड के लिए तैयार रहें,...
एजुकेशन भास्कर: बीएएनआई वर्ल्ड के लिए तैयार रहें, जे.डी. कॉलेज का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न

- नवाचार से बनेगा विकसित भारत
- सोच से बन सकते हैं आविष्कारक
- इनोवेशन पर विशेष व्याख्यान
Nagpur News. जे. डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ने अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शशिकांत चौधरी ने स्नातकों से कहा कि आज की बीएएनआई (ब्रिटल, अंसियस, नॉन-लीनियर और इनकंप्रेसिबल) दुनिया में आगे बढ़ने के लिए लगातार सीखना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे क्षेत्रों में दक्षता विकसित करना अनिवार्य है। आर्किटेक्ट हबीब खान ने रामायण और महाभारत के उदाहरणों से ‘धर्म’ के चार स्तंभ समझाते हुए कहा कि ज्ञान अहंकार रहित हो और प्रज्ञा उद्देश्यपूर्ण, तभी विकसित भारत का निर्माण संभव है। समारोह में 2022-23 और 2023-24 के 844 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की गईं, साथ ही गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया गया। गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन संजय अग्रवाल और प्रिंसिपल डॉ. श्रीकांत सोनेकर ने भी मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़े -विश्वविद्यालय जगाएगा उद्यमी बनने की भावना, चेंबर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के साथ एमओयू
सोच से बन सकते हैं आविष्कारक, इनोवेशन पर विशेष व्याख्यान
वानडोंगरी स्थित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। संचालन वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश देओपुजारी ने किया। उन्होंने छात्रों को इनोवेशन के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि हर विद्यार्थी अपनी कल्पनाशक्ति और क्रिएटिव सोच के माध्यम से आविष्कारक बन सकता है। उन्होंने ‘लंग्स पंप’ जैसे जीवन रक्षक उपकरणों के उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे छोटे विचार भी बड़े आविष्कारों का रूप ले सकते हैं। सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर चरण में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिनका समाधान डॉ. देओपुजारी ने सरल और प्रेरक ढंग से किया। विद्यालय प्रशासन के अनुसार यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा, जिसने उनके मन में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को और प्रज्वलित किया।
Created On :   5 Jan 2026 6:21 PM IST












