Nagpur News: ऋषभ, विनीत सीए इंटरमीडिएट में टॉपर, सीए फाउंडेशन में साईश्री अग्रवाल ने नाम किया रोशन

ऋषभ, विनीत सीए इंटरमीडिएट में टॉपर, सीए फाउंडेशन में साईश्री अग्रवाल ने नाम किया रोशन
  • ऋषभ शर्मा- प्राप्त अंक-469, एआईआर-22
  • विनीत जैस्वाल- प्राप्त अंक-457, एआईआर-33

Nagpur News. सीए इंटरमीडिएट, सीए फाउंडेशन और सीए फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट रविवार को एक साथ जारी किए गए। मई 2025 में हुई इन परीक्षाओं में शहर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने ऊंची छलांग लगाते हुए नागपुर का नाम रोशन किया। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में ऋषभ शर्मा नागपुर शहर से टॉपर बताए जा रहे हैं। वहीं विनीत जैस्वाल दूसरे, हर्ष चोरडिया तीसरे और कृष्णा शर्मा चौथे स्थान पर बताए गए हैं। वहीं सीए फाउंडेशन की परीक्षा में साईश्री अग्रवाल को ऑल इंडिया रैंक 14 मिली है।

सफलता प्रेरणादायी

इन विद्यार्थियों की इस सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके शिक्षक व शहरवासियों में भी खुशी की लहर है। कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर इन युवाओं ने यह मुकाम हासिल किया है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है।

सीए इंटरमीडिएट

ऋषभ शर्मा- प्राप्त अंक-469, एआईआर-22

विनीत जैस्वाल- प्राप्त अंक-457, एआईआर-33

हर्ष चोरडिया- प्राप्त अंक-437

कृष्णा शर्मा - प्राप्त अंक: 429

सीए फाउंडेशन

साईश्री अग्रवाल - एआईआर-14

Created On :   7 July 2025 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story