- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लेक्चरर सहित दो युवतियों से...
Nagpur News: लेक्चरर सहित दो युवतियों से छेड़छाड़, कपिल नगर और नंदनवन थाना क्षेत्र की घटनाएं

- पहली घटना नंदनवन थाना क्षेत्र की है
- पीड़िता 27 वर्षीय युवती है, जो पेशे से लेक्चरर है
Nagpur News. शहर में लेक्चरर सहित दो युवतियां छेड़छाड़ की घटनाओं का शिकार हुई हैं। अलग-अलग स्थानों पर घटित इन प्रकरणों में एक ओर सोशल मीडिया के जरिए हुई ऑनलाइन दोस्ती युवती के लिए महंगी साबित हुई, वहीं दूसरी ओर भीमा कोरेगांव जाने की तैयारी के दौरान एक युवती के साथ अभद्रता की गई। दोनों मामलों में कपिल नगर और नंदनवन थानों में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को सूचना पत्र देकर चेतावनी के साथ छोड़ दिया है।
पहली घटना नंदनवन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता 27 वर्षीय युवती है, जो पेशे से लेक्चरर है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान 22 वर्षीय प्रियांशु भौमिक से हुई। बातचीत आगे बढ़ने पर दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और फोन पर संवाद शुरू हुआ।
कुछ समय बाद पीड़िता को महसूस हुआ कि आरोपी का व्यवहार ठीक नहीं है और वह उससे अभद्रता से पेश आने लगा। इस कारण पीड़िता ने उससे बातचीत बंद कर दी।
इसके बावजूद 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 के दौरान जब पीड़िता कॉलेज आते-जाते समय रास्ते में थी, तब आरोपी प्रियांशु ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और जबरन बात करने का प्रयास किया। बात न करने पर उसने हंगामा किया, गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। इससे भयभीत होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। नंदनवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।
दूसरी घटना कपिल नगर थाना क्षेत्र की है। 20 वर्षीय पीड़िता की बहन भीमा कोरेगांव जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान 40 वर्षीय आरोपी विनोद पृथ्वीराज रंगारी ने पीड़िता को देखकर उसके साथ अभद्रता की और छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
इन अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं से कुछ समय के लिए इलाके में हड़कंप और तनाव का माहौल बना रहा।
Created On :   2 Jan 2026 6:47 PM IST














