शीतसत्र: विरोधी पक्ष नेता के आरोपों से आहत मंत्री लोढ़ा ने की इस्तीफे की पेशकश

विरोधी पक्ष नेता के आरोपों से आहत मंत्री लोढ़ा ने की इस्तीफे की पेशकश
उपसभापति ने किया अस्वीकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने कौशल मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा पर अवैध निर्माण कार्य का मुद्दा उठाते हए मंत्री लोढ़ा को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की उपसभापति नीलम गोरहे के पास पेशकश की। उपसभापति ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया।

दरअसल अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने मुंबई के पालक मंत्री पर अवैध निर्माण कार्य का आरोप लगाया । उस समय मुंबई के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा सदन में नहीं थे। थोड़ी देर बाद वे सदन में पहुंचे और उन्होंने आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके परिवार का व्यवसाय है। वे तीस साल से जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन कोई गलत काम नहीं किया। उनके परिवार ने क्या व्यवसाय नहीं करना चाहिए। आरोपों को साबित करना चाहिए। मैं गलत आरोप सहन नहीं कर सकता। उन्होंने अपनी जेब से इस्तीफा निकालते हुए देने की कोशिश की। उपसभापति ने इस्तीफा जेब में रखने की सलाह देते हुए विरोधी पक्ष नेता को बिना सबूत आरोप नहीं लगाने का निवेदन किया। इसपर विरोधी पक्ष नेता दानवे ने कहा है कि उनके पास अनेक शिकायत आती है। उसमें यह भी एक है। इसके सबूत भी है। अगर मंत्री चाहते हैं तो मैं उनके पास ये शिकायत भेज देता हूं। फिर भी मैं मंत्री महाेदय का नाम रिकॉर्ड से निकालने के लिए कहता हूं। उपसभापति गोर्हे ने कहा कि विरोधी पक्ष नेता का काम है कि स्थिति को सामने रखना और सरकार का काम है कि उसकी जांच कर स्थिति स्पष्ट करना।

Created On :   20 Dec 2023 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story