सेहत: उष्माघात से लोगों का बचाव करेगा ‘हीट एक्शन प्लान’, विशेष कक्ष हुआ तैयार

उष्माघात से लोगों का बचाव करेगा ‘हीट एक्शन प्लान’, विशेष कक्ष हुआ तैयार
  • प्राथमिक केंद्र में 2 व ग्रामीण अस्पताल में होंगे 4 बिस्तर
  • अलग-अलग कर्मचारी व अधिकारियों की टीम तैयार रहेगी तैनात
  • स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका सेविका को प्रशिक्षण दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों के दिनों में उष्माघात के मामले को देखते हुए ‘हीट एक्शन प्लान’ तैयार कर लिया है। प्लान के अनुसार सभी प्राथमिक केंद्रों में 2 व ग्रामीण अस्पतालों में 4 बिस्तरों की अलग से व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा अलग-अलग कर्मचारी व अधिकारियों की टीम तैयार कर उन्हें लोगों को उष्माघात से बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण : नागपुर जिला परिषद अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की आबादी 20, 29, 776 है। उनकी स्वास्थ्य सेवा के लिए 2 उपजिला अस्पताल, 11 ग्रामीण अस्पताल, 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 316 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। ‘हीट एक्शन प्लान’ में नियंत्रण कक्ष, अधिकारियों की समितियां, मृत्यु विश्लेषण समिति आदि का गठन किया गया है। इन सभी के समन्वय से उष्माघात से लोगों का बचाव करने नियोजन किया गया है। योजनानुसार सभी चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उनके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका सेविका आदि को प्रशिक्षण दिया जाने वाला है।

2019 में सर्वाधिक मामले : जिले की सभी सरकारी व निजी शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जागरूकता की जाएगी। स्कूल का समय सुबह के सत्र में रखने की सूचनाएं दी गई है। विद्यार्थियों को डिहाइड्रेशन न हो, इसके लिए उपाय योजना करने, उन्हें अधिकाधिक पानी पीने के लिए जागरूक करने की सूचना दी गई है। शिक्षा विभाग, महिला व बाल कल्याण विभाग, पंचायत विभाग समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को नियमावली के तहत उपाय योजना करने के लिए सूचना दी गई है। ग्रामीण में 2019 में 99, 2020 में 53, 2021 में 24, 2022 में 40 व 2023 में 5 मामले उष्माघात के पाए गए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों को संक्रामक रोग किट तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। 60 वाहनों के अलावा 1724 आशा वर्कर उष्माघात सेवा के लिए तैयार किये गए।

Created On :   22 March 2024 11:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story