विकास: नागपुर के कोराडी में सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट लगाने खर्च को मंजूरी

नागपुर के कोराडी में सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट लगाने खर्च को मंजूरी
10 हजार 625 करोड़ रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के कामटी तहसील के कोराडी में 2 x 660 मेगावॉट क्षमता का कोयला पर आधारित सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी वाला पावर प्लांट लगाने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे महानिर्मिति (महाजनको) कंपनी का पुराना बंद होने वाले 1250 मेगावॉट क्षमता के संयंत्र के बजाय 1320 मेगावॉट क्षमता की परियोजना लगाई जाएगी। इस परियोजना के लिए 10 हजार 625 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। जिसमें से 80 प्रतिशत राशि यानी 8 हजार 500 करोड़ रुपए महानिर्मिति विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के जरिए जुटा सकेगी। जबकि 20 प्रतिशत राशि यानी 2 हजार 125 करोड़ रुपए अगले 5 साल के लिए शेयर पूंजी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे में औद्योगिक और आधारभूत सुविधाओं के लिए बढ़ने वाली बिजली की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।


Created On :   19 Oct 2023 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story