तहसील में सरपंच पदों के लिए 133 आवेदन दायर

133 applications filed for Sarpanch posts in Chikhli Tehsil
तहसील में सरपंच पदों के लिए 133 आवेदन दायर
चिखली तहसील में सरपंच पदों के लिए 133 आवेदन दायर

डिजिटल डेस्क, चिखली. तहसील में स्थित कुल २८ ग्रा. पं. के चुनाव के लिए चुनाव विभाग की ओर से आवेदन दायर करने के लिए २८ नवम्बर से २ दिसंबर तक का समय अवधि दी गई थी किंतु इंटरनेट सेवा खंडित होने से चुनाव विभाग ने ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन के माध्मय से ढाई घंटे का समय बढ़ाकर अवधि दी। इससे इच्छुक उम्मीदवारों ने पांच दिन में सरपंच की २८ जगह के लिए १३३ व सदस्य के लिए ७५४ आवेदन चुनाव विभाग में दायर किए। अब,कौन चुनाव के मैदान में रहेगा व किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा इसका फैसला ८ दिसंबर को होगा।  राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई ग्रामपंचायत अधिनियम १९५९ की धारा ३३ (१) ३३ (२) के अनुसार अक्टूबर २०२२ से दिसंबर २०२२ में अवधि समाप्त होने वाले चिखली तहसील के २८ ग्रा.पं.  चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए है। इन २८ ग्रा.पं.चुनाव के लिए तहसीलदार डॉ.अजितकुमार येले के मार्गदर्शन में २८ नवंबर से आवेदन दायर करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। ग्रा.पं. सरपंच पद इस वर्ष भी जनता से चयनित होने से लिए सरपंच पद पर दावा करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दायर किए गए  है।  तहसील की २८ ग्रापं सरपंच पद के लिए १३३ व सदस्य पद के लिए ७५४ आवेदन दायर हुए हैं। आवेदन दायर करने की अवधि समाप्त हो गई है, अब देखना यह है कि, आवेदनों की छाननी व आवेदन विड्रोल के दिन चुनाव का वास्तविक कौन सा चित्र सामने आएगा?

आवेदन दायर करने के अंतिम दिन सैकड़ों इच्छुक उम्मीदवारों की तहसील कार्यालय में भीड़ एकत्रित हुई। बड़ी मात्रा में भीड़ इकठ्ठा होने से केवल आवेदन दायर करने वाले उम्मीदवारों को ही तहसील कार्यालय में प्रवेश दिया गया, उनके समर्थकों को तहसील के बाहर ही रखा गया ।

Created On :   6 Dec 2022 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story