- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 14 देशी पिस्टल, 160 जिंदा कारतूस...
14 देशी पिस्टल, 160 जिंदा कारतूस बरामद, मध्य प्रदेश के 3 आरोपी महाराष्ट्र में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। झारखंड राज्य के दहशतवाद विरोधी दस्ते ने महाराष्ट्र मेें आकर आदिवासी परिसर मे़ं विशेष कार्रवाई की गई। बहुत गोपनीयता रखते झारखंड दहशतवाद विरोधी दल ने संग्रामपुर तहसील मेंे ग्राम टूनकी यहां मध्यप्रदेश के तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से १४ देशी पिस्टल एवं १६० जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। यह कार्रवाई २० नवम्बर को सुबह १० बजे टुनकी बस स्थानक के पीछे की गई । झारखंड दहशतवाद विरोधी दल के आईपीएस विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से घातक हथियार जब्त करने से परिसर में एकही खलबली मची हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड राज्य में नक्षलवादीयों से घातक शस्त्र पकडे गए थे। मिले घातक शस्त्र मध्यप्रदेश के पाचोरी के है, ऐसा पता चला है। उस अनुषंग से झारखंड दहशतवादी दल ने पाचोरी में संपर्क कर कथित डील की जानकारी मिली। उस कथित डील में देसी पिस्टूल एवं जिंदा कारतूस की मांग करने से आरोपी दहशतवादी दस्ते के जाल में फंस गए। लेकिन मूख्य तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा । २० से २२ उम्र गुट के मजदूरी से काम करने वाले आरोपियों को कब्जे मेें लिया हैं। इस बाबत सोनाला पुलिस थाने को जानकारी मिलते ही सोनाला पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक दीपक सोलंके, आदिवासी पट्टों के बीट जमादार ललितकुमार कुंजाम, जाधव, सैय्यद, राठोड कार्रवाई दौरान उपस्थित थे। जिसके पहले संग्रामपुर तहसील के वसाली मध्यप्रदेश के खकनार, बुऱ्हाणपुर के दहशतवादी दस्ते के २६ अधिकारी शामिल थे। ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली हैं। इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों को खामगांव न्यायालय के सामने पेश कर उनका टान्सीस वारंट दिया गया हैं। मध्य प्रदेश के पाचोरी के आरोपी रात के समय जंगल के मार्ग से बड़े पैमाने पर हत्यार लेकर आने की जानकारी हैं। झारखंड के दशहतवाद विरोधी दल ने कार्रवाई संदर्भ में सोनाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की हैं।
Created On :   26 Nov 2021 6:00 PM IST