बैंक की सीडीएम मशीन में जमा किए 500 के 19 नकली नोट

19 fake notes of 500 deposited in the CDM machine of the bank
बैंक की सीडीएम मशीन में जमा किए 500 के 19 नकली नोट
खामगांव बैंक की सीडीएम मशीन में जमा किए 500 के 19 नकली नोट

डिजिटल डेस्क, खामगांव। आज की स्थिति में नकली नोट की चर्चा हो रही होकर खामगांव शहर में भी नकली नोट चलन में लाने वाला रैकेट सक्रिय होने का नजर आ रहा हैं। हालही में एक बदमाश ने बैंक के सीडीएम मशीन में नकली नोटे जमा करने का मामला उजागर हुआ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां के बालाजी प्लाट परिसर में एक्सीस बैंक के सीडीएम मशीन होकर कुछ दिनों पहले उक्त मशीन में एक अज्ञात ने ५०० रूपए के १९ नोट जमा किए। कुछ दिनों के बाद यह प्रकार उजागर हुआ, उस बाबत उक्त बैंक के मैनेजर मनोज कल्पनाथ सिंह (४१) निवासी सिविल लाइन ने यहां के शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज  कराई होकर उक्त शिकायत पर से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ४८९ ब, ४८९ क भादंवी तहत अपराध दर्ज किया हैं। इस घटना कारण शहर में खलबली मची हुई होकर सिंधे बैंक के सीडीएम मशीन में नकली नोट जमा करने की हिम्मत करने वाला वह बदमाश कौन? ऐसी चर्चा हो रही हैं।

Created On :   13 Feb 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story