- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 2 पहलवानों का महाराष्ट्र केसरी...
2 पहलवानों का महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन

By - Bhaskar Hindi |17 Nov 2021 1:35 PM IST
अकोला 2 पहलवानों का महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अकोला द्वारा संचालित जिला कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र वसंत देसाई स्टेडियम अकोला के पहलवान साहिल खान उर्फ शेरा (महाराष्ट्र केसरी खुला वजन वर्ग)तथा शहजान हुसेन (92 किलो वजन वर्ग) इन दोनों पहलवानों का चयन महाराष्ट्र केसरी कुश्ती प्रतियोगीता के लिए किया गया है। महाराष्ट्र केसरी कुश्ती में वे अकोला जिले का प्रतिनिधित्व करते नजर आएगे। खिलाडियों के चयन होने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री गणेश जाधव ने लक्ष्मीशंकर यादव की उपस्थिति में दोनों पहलवानों को सम्मानित करते हुए आगामी प्रतियोगिता की शुभकामना दी है इस अवसर पर तहसील खेल अधिकारी गणेश कुलकर्णी व वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी दिनकर उजले, मनीषा ठाकरे उपस्थित थे ।
Created On :   17 Nov 2021 7:04 PM IST
Next Story