- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- पिछले 6 दिनों में 20,639...
पिछले 6 दिनों में 20,639 वैक्सीनेशन, संक्रमण की रफ्तार हुई कम तो नागरिकों की उदासीनता बढ़ी

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में कोरोना के संक्रमण का उतार चढ़ाव जारी है। जनवारी माह की शुरुआत से कोरोना से संक्रमित मरीज तेजी से मिल रहे थे जबकि विगत 1 दो दिनों में यह संख्या कम देखने को मिल रही है। वहीं इससे बचने के लिए जिले में वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। हालांकि अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है जबकि कुछ के दूसरे डोज लगने बाकी है जबकि कुछ नागरिकों ने अब तक टीके ही नहीं लगवाए हैं। इस बीच 1 फरवरी से 6 फरवरी तक 20 हजार 639 लोगों के वैक्सीनेशन होने की जानकारी आरोग्य विभाग की ओर से दी गई है। आरोग्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को 15 से 18 आयु के बच्चों एवं कोवैक्सीन लेने के इच्छुक 18 आयु से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए यूएचसी सिंधी कैम्प, कस्तुरबा अस्पताल डाबकी रोड, जवाहर नगर, जीएमसी व आरकेटी आयुर्वेद महाविद्यालय में कोवैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि यूएचसी नायगांव, अशोक नगर, हरिहरपेठ, शिवसेना वसाहत, भरतीया अस्पताल, हरि पार्क छोटी उमरी, लेडी हार्डिंग व खदान केंद्रों में कोविशिल्ड के डोज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही प्रिकाशन डोज के लिए कोविन एप द्वारा मैसेज भेजा जाएगा।
कोरोना टीकाकरण के पांचवें चरण की शुरुआत 3 जनवरी से हुई है। जबकि चौथे चरण में 18 आयु से अधिक उम्र के लोग, तीसरे चरण में 45 आयु से अधिक उम्र के लोग, दूसरे चरण में 60 आयु से अधिक उम्र के नागरिक व पहले चरण में आरोग्य कर्मी व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को वैक्सीन के डोज लगवाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 से 6 फरवरी तक 20,639 वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं। जिसमें 3822 नागरिकों को पहला तथा 15583 नागरिकों को दूसरा एवं 1234 को प्रिकाशन डोज इस प्रकार 20639 नागरिकों को डोज लगाए गए।
{टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
जिले में हर प्राथमकिक आरोग्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, महानगर पालिका क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरु है। वैक्सीन का स्टाक भी भरपूर है। इसलिए आगामी कुछ दिनों तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी। 15 आयु से उपर के सभी पात्र लाभार्थियों ने अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा कर टीका लगवाना जरुरी है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता स्वयं टीके लगवाएं व कोविन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराए। ऐसा आवाहन आरोग्य विभाग की ओर से किया गया है।
ऐसी है 6 दिनों की स्थिति
दिन पहला डोज दूसरा डोज प्रिकाॅशन कुल
1 फरवरी 779 2377 272
2 फरवरी 763 3063 190
3 फरवरी 682 3036 278
4 फरवरी 811 3672 242
5 फरवरी 681 2763 179
6 फरवरी 106 672 73
कुल 3822 15583 1234
टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
जिले में हर प्राथमकिक आरोग्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, महानगर पालिका क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरु है। वैक्सीन का स्टाक भी भरपूर है। इसलिए आगामी कुछ दिनों तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी। 15 आयु से उपर के सभी पात्र लाभार्थियों ने अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा कर टीका लगवाना जरुरी है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता स्वयं टीके लगवाएं व कोविन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराए। ऐसा आवाहन आरोग्य विभाग की ओर से किया गया है।
Created On :   9 Feb 2022 5:06 PM IST