- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिले के 292 विद्यार्थियों को लैपटाप...
जिले के 292 विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रूपये की राशि वितरित मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 16 हजार विद्यार्थियों को 40.35 करोड रूपये की लैपटाप क्रय करने हेतु राशि विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियो से ऑनलाईन संवाद भी किया। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे एवं विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत हरित ने जिले के पांच विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप राशि, प्रशस्ति पत्र वितरित किए। जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 292 बच्चों को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटाप के लिए ऑनलाईन उनके खाते में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 648 विद्यार्थियों को भी लैपटाप के लिए राशि एक सप्ताह में उनके खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की जायेगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.बामनिया, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत 5.70 लाख किसानों के खातें में किसान सम्मान निधि की दो-दो हजार रूपये की राशि ऑनलाईन ट्रांसफर की। प्रदेश के 77 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि, चार-चार हजार रूपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खातें में ऑनलाईन जमा की जायेगी।
Created On :   25 Sept 2020 2:39 PM IST