बीजेपी के अभेद किले नीमच जिले में कांग्रेस को मजबूत प्रत्याशियों की तलाश, चुनाव में हर वर्ग अहम

बीजेपी के अभेद किले नीमच जिले में कांग्रेस को मजबूत प्रत्याशियों की तलाश, चुनाव में हर वर्ग अहम
  • नीमच जिले में बीजेपी मजबूत
  • कांग्रेस बीजेपी में सीधा मुकाबला
  • बुनियादी सुविधाओं का अभाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीमच जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र नीमच, मनासा और जावद आती है। 2018 के विधानसभा चुनाव में तीनों ही सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। इसके आधार पर नीमच को बीजेपी का गढ़ कहा जा सकता है। मालवा क्षेत्र का कस्बा नीमच राजस्थान से सटा हुआ है। ब्रिटिश काल में नीमच ग्वालियर रियासत की एक बड़ी ब्रिटिश छावनी थी। यहाँ की मंडी भी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है

मंदसौर जिला का हिस्सा रहा नीमच 6 जुलाई 1998 को एक नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया। जब भी प्रदेश में किसान अभियान पर गोली चलने की बात होती है तो उसके प्रभावित जिले में नीमच नाम भी आता है। यहां मुद्दों के साथ प्रत्याशियों की छवि और चेहरों का चुनाव में अहम भूमिका होती है। उद्योगों की कमी और बेरोजगारी के साथ किसानों को फसल के उचित दाम न मिल पाना यहां के प्रमुख चुनावी मुद्दे है।

नीमच विधानसभा क्षेत्र

नीमच विधानसभा सीट सामान्य सीट है, जहां पर बीजेपी का दबदबा है। भाजपा यहां 2003 से चुनाव जीतती आ रही है। 2003, 2008, 2013 और 2018 में यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इलाके में ओबीसी समुदाय का वोटर्स अधिक है, ओबीसी वर्ग में भी बात की जाए तो गुर्जर-पाटीदार और सौंधिया समाज प्रमुख है। ब्राह्मण वर्ग के वोटर्स भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते है।

1957 में कांग्रेस से सीताराम जाजू

1962 में जनसंघ से खुमान सिंह

1967 में जनसंघ से खुमान सिंह

1972 में कांग्रेस से रघुनंदन प्रसाद वर्मा

1977 में जनता पार्टी से कन्हैयालाल डूंगरलाल

1980 में कांग्रेस से रघुनंदन प्रसाद वर्मा

1985 में कांग्रेस से संपतसरूप सीताराम जाजू

1990 में बीजेपी से खुमान सिंह शिवाजी

1993 में बीजेपी से खुमान सिंह शिवाजी

1998 में कांग्रेस से नंदकिशोर पटेल

2003 में बीजेपी से दिलीप सिंह परिहार

2008 में बीजेपी से खुमान सिंह शिवाजी

2013 में बीजेपी से दिलीप सिंह परिहार

2018 में बीजेपी से दिलीप सिंह परिहार

मनासा विधानसभा सीट

मनासा विधानसभा सीट में गुर्जर -गायरी व बंजारा समाज का दबदबा है। जो बीजेपी का पुख्ता वोट बैंक माना जाता है। इन समाज के मतदाता किसी भी राजनैतिक दल के प्रत्याशी को हराने और जिताने में अहम भूमिका अदा करता है। मनासा विधानसभा सीट पर बिजली पानी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा के कई मुद्दें हैं। विकास यहां सुनाई तो देता है लेकिन दिखाई कम देता है।

1952 में कांग्रेस से रामलाल पोखरना

1957 में जनसंघ से सुंदरलाल पटवा

1962 में जनसंघ से सुंदरलाल पटवा

1967 में कांग्रेस से बालकवि बैरागी

1972 में कांग्रेस से सूरजमल तुगनावत

1977 में जनता पार्टी से रामचंद्र बसेर

1980 में कांग्रेस से बालकवि बैरागी

1985 में कांग्रेस से नरेंद्र नाहटा

1990 में बीजेपी के राधेश्याम लढ़ा

1993 में कांग्रेस के नरेंद्र नाहटा

1998 में कांग्रेस से नरेंद्र नाहटा

2003 में बीजेपी से कैलाश चावला भाजपा

2008 में कांग्रेस से विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा

2013 में बीजेपी से कैलाश चावला

2018 में बीजेपी से अनिरूद्ध मारू

जावद विधानसभा सीट

जावद को पूर्व सीएम वीरेंद्र कुमार सकलेचा की सीट माना जाता है। उनके बेटे ओमप्रकाश सखलेचा 2003 से लगातार चार बार यहां से चुनाव जीत चुके है। जावद को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर ज्यादातर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में ही होता है। कांग्रेस को जावद में 1998 में जीत दर्ज हुई थी, उसके बाद आज तक उसे यहां जीत नसीब नहीं हुई है।

जातीय समीकरण की बात की जाए तो सीट पर धाकड़ जाति के वोटर्स सबसे अधिक है। यहां धाकड़ 30 फीसदी,17 फीसदी आदिवासी है, जो निर्णायक मोड़ में होते है। वहीं पाटीदार, ब्राह्मण, राजपूत मतदाताओं की संख्या बराबर है। इसके अलावा 18 फीसदी अल्पसंख्यक वोटर्स है। जो चुनाव को किसी भी दशा में मोड़ सकते है।

उद्योंगो की कमी के चलते यहां बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या है। सड़क परिवहन की कनेक्टिविटी भी एक समस्या है। स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा व्यवस्था से इलाका हमेशा जूझता रहा है। कांग्रेस को यहां सकलेचा के सामने मजबूत चेहरे की तलाश है।

2018 में बीजेपी से ओम प्रकाश सखलेचा

2013 में बीजेपी से ओम प्रकाश सखलेचा

2008 में बीजेपी से ओमप्रकाश सखलेचा

2003 में बीजेपी से ओमप्रकाश सखलेचा

1998 में कांग्रेस से घनश्याम पाटीदार

1993 में कांग्रेस से घनश्याम पाटीदार

1990 में बीजेपी से डूली चंद

1985 में कांग्रेस से चून्नीलाल धाकड़

1980 में बीजेपी से वीरेंद्र सखलेचा

1977 में जनता पार्टी से वीरेंद्र सखलेचा

1972 में कांग्रेस से कन्हैयालाल नागौरी

Created On :   22 Aug 2023 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story