- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 9 माह में 1,365 वाहनों से वसूला 2.8...
9 माह में 1,365 वाहनों से वसूला 2.8 करोड़ का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, अकोला। उपप्रादेश परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभालने के पश्चात महिला अधिकारी जयश्री वसे (दुतोंडे) ने उड़न दल को महामार्ग पर चलने वाले वाहनों की जांच के आदेश दिए। वहीं दोषी पाए जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मिलते ही उड़न दल ने जांच करते हुए वर्ष 2021 के 9 माह में वाहनों की जांच आरंभ कर दी। दल की जांच में 1365 वाहन चालक दोषी पाए गए। जिससे दल ने उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए बकाया तथा वर्तमान टैक्स समेत 2 करोड़ 8 लाख रूपए वसूल किया।
वाहन चालक करते हैं आदेश का उल्लंघन
सड़कों पर वाहन चलाने के दौरान वाहन चालक तथा मालिक को आरटीओ द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना बंधनकारक है लेकिन चालक व मालिक आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों को सड़कों पर बैखौफ दौड़ते हैं। सड़क पर वाहन चलने के दौरान यदि कोई हादसा हो जाता है वाहन मालिक व चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद भी आदेश की कैसी धज्जियां उड़ाई जाती है यह उड़न दल द्वारा की गई कार्रवाई में स्पष्ट हो गया।
जुर्माने की रकम में भारी इजाफा
केंद्र सरकार ने सड़कों पर घट रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रकार के नियोजन किए। लेकिन हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं जांच के दौरान सरकार को ज्ञात हुआ 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण घटी है। जिससे सरकार ने जुर्माने की रकम में काफी बढ़ोतरी कर दी। हाल ही में राज्य सरकार ने उक्त आदेश को अमलीजामा पहनने के आदेश जारी कर दिए। यदि कोई भी वाहन चालक आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो काफी बड़ी रकम जुर्माने के रूप में अदा करनी होगी।
कार्रवाई तय
जयश्री वसे (दुतोंडे), उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी के मुताबिक सड़कों पर वाहन चलाने के दौरान आरटीओ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना बंधनकारक है। इसके अलावा सभी तरह के टैक्स की अदायगी भी आवश्यक है। यदि जांच के दौरान कोई भी वाहन चालक आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जायेगा तो उसे कार्रवाई का सामना करना पडेगा।
Created On :   10 Jan 2022 5:39 PM IST