3 खिलाड़ियों का अंतर विश्वविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन

3 players selected for inter university wrestling competition
3 खिलाड़ियों का अंतर विश्वविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन
अकोला 3 खिलाड़ियों का अंतर विश्वविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, अकोला। संत गाडगेबाबा कुश्ती केंद्र के 3 महिला कुश्ती खिलाडि़यों ने गत 3 दिसम्बर को अमरावती में आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कलरकोट प्राप्त किया। जिसके पश्चात इन खिलाडियों का चयन 30 दिसम्बर को हरियाणा की अंतरविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिन खिलाडि़यों का चयन हुआ उनमें 48 किलो वजन गुट में नालंदा दामोदर, 57 किलो वजन गुट में प्रेरणा अरुलकार, 59 किलो वजन गुट में अंजलि कोटरवार का समावेश है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कुश्ती प्रशिक्षक तथा पहवान राजेंद्र किसनराव गोतमारे को दिया। खिलाडि़यों की सफलता पर नितेंद्र उंबरकर, नाना गोसावी, राजेश नेरकर, बंडू चांदूरकर, संजय अकोटकार, चंद्रकांत कडू, देवेंद्र गावंडे आदि ने खिलाडि़यों का अभिनंदन करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।

Created On :   8 Dec 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story