- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 3 तस्कर गिरफ्तार, 55 लाख का माल...
3 तस्कर गिरफ्तार, 55 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने विशेष मुहिम चलाकर अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है तो वहीं अब अवैध रुप से वृक्षों की कटाई कर लकड़ी की अवैध रुप से तस्करी करनेवालों पर भी फंदा कसा है। इसी मुहिम के तहत अनसिंग व उकलीपेन परिसर में लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55 लाख का माल ज़ब्त किया है। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अनसिंग में अनसिंग-पिपलगांव मार्ग पर ग्राम खड़सिंग के समीप खेत परिसर से आडजाति के पेड़ों की तस्करी होने की गोपनीय सूचना जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह को मिली। एसपी सिंह ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने को लेकर उन्हें आदेशित किया। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ने एक दल तैयार कर इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले को दिए।
इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम : यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले, हेकां किशोर चिंचोलकर, पुना अनील इंगोले, प्रवीण राऊत, पुकां संतोष शेणकुडे के दल ने की। वाशिम जिले में अवैध धंधों का समूल उच्चाटन करने के लिए इस प्रकार के अवैध धंधे करनेवालों को लेकर जानकारी होने पर बिना घबराए आगे आकर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील करते हुए जानकारी देनेवालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे, ऐसा भी बताया।
अनसिंग व उकलीपेन परिसर में की कार्रवाई : सहायक पुलिस निरीक्षक इंगले ने अपने दल और पंचाें के समक्ष प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर अनसिंग-पिपलगांव मार्ग पर ग्राम खडसिंग के समीपस्थ खेत परिसर से बेहडा आडजाति के वृक्षों के खोड़ बिना अनुमति गैरकानूनी रुप से कटाई कर क्रेन क्रमांक एमएच 14 सीएम 0450 की सहायता से ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएम 3664 में भरकर चोरी-छुपे ढुलाई करते पाए गए। पंचाें के समक्ष ट्रक चालक का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम रियाज अली रसुल मोहम्मद (32) निवासी नूर नगर, दारव्हा जिला यवतमाल तथा क्रेन चालक ने अपना नाम संदीप गजानन खडारे (25) निवासी दत्त नगर, अल्लाडा प्लाट वाशिम बताया। दोनों के कब्जे से ट्रक में आडजाति के पेड़ों के खोड़ लगभग 400 घनफुट तथा क्रेन समेत कुल 42 लाख रुपए का माल जब्त किया। इसी प्रकार अनसिंग-राजगांव मार्ग पर ग्राम उकलीपेन के समीपस्थ खेत परिसर से ट्रक क्रमांक एमएच 26 एडी 0409 के चालक शेख यासीन शेख गुलाब (42) निवासी वसंत नगर पुसद जिला यवतमाल को हिरासत में लेकर गैरकानूनी रुप से चोरी-छुपे ट्रक में आडजाति के पेड़ों के खोड़ लगभग 200 घनफीट समेत 13 लाख रुपए रुपये समेत कुल 55 लाख धनराशि का माल जब्त किया गया। इन दोनों ही मामलों में चालकों के पास बेहडा आडजाति की लकड़ी ढुलाई को लेकर किसी भी प्रकार का लाइसेंस अथवा पास न होने तथा इस लकड़ी को लेकर अन्य कोई भी वैध कागज़ाद प्रस्तुत न करने पर इस माल को ज़ब्त करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आसेगांव पुलिस स्टेशन में रखा गया। साथही ट्रक व क्रेन चालक / मालक पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए वनविभाग के साथ पत्र व्यवहार किया गया।
Created On :   13 Feb 2022 3:22 PM IST