- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अकोला में 37 नए कोरोना संक्रमित, एक...
अकोला में 37 नए कोरोना संक्रमित, एक महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। कोरोना के कहर से मंगलवार को जिले में 52 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला खैर मो.प्लाट निवासी बताई गई है। महिला मरीज को 27 जून को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस दौरान मंगलवार को 37 नए संक्रमित उजागर हुए, जिसमें जीएमसी व पातूर में की गई रैपिड एन्टिजन टेस्ट की जांच के बाद मिले 21 मरीज शामिल हैं। जिसमें जीएमसी से 16 मरीज हैं। जबकि इसी रोज 45 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब जिले में कोरोना पीड़ित कुल मरीजों की तादाद 1779 तक जा पहुंची है, जबकि 90 की मौत हुई है, जिसमें एक आत्महत्या का मामला शामिल है। इस समय 356 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की तादाद 1333 है।
वाशिम जिले में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव
उधर वाशिम में कोविड 19 संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिससे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है । मंगलवार को वाशिम में कोविड 19 से पीड़ित 11 नए मरीज़ पाए गए । इनमें 9 मरीज़ वाशिम तथा 2 मंगरुलपीर के हैंं वाशिम समेत मालेगांव व मंगरुलपीर में मरीज़ों की बढ़ती तादाद को देखते हुए यहां संक्रमण फैलने का भय सताने लगा है। मंगलवार दोपहर प्रयोगशाला से जिला सामान्य चिकित्सालय को 26 लोगों के थ्रोट स्वैब के नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 15 नेगेटिव, जबकि 11 पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मरीज़ों में 9 वाशिम तथा 2 मंगरुलपीर के हैं।
Created On :   7 July 2020 2:59 PM GMT