सिरसो इलाके में 4 मवेशी लम्पी बीमारी से प्रभावित, मवेशियों का हुआ टीकाकरण

4 cattle affected by lumpy disease in Sirso area, cattle vaccinated
सिरसो इलाके में 4 मवेशी लम्पी बीमारी से प्रभावित, मवेशियों का हुआ टीकाकरण
मूर्तिजापुर  सिरसो इलाके में 4 मवेशी लम्पी बीमारी से प्रभावित, मवेशियों का हुआ टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर। तहसील अंतर्गत आने वाले सिरसो परिसर में 4 मवेशी लम्पी वायरस की बिमारी से प्रभावित हो गए है। यहतियात की तौर पर पशुसंवर्धन विभाग ने तहसील में २१३२ मवेशियों का टीकाकरण किया है। कुछ मवेशियों के सैंपल जांच के लिए पुणा की प्रयोग शाला में भेज दिए गए थे। जो पाजिटिव आ गए है। तहसील लघु पशुवैद्यकीय सर्व चिकित्सालय, मुर्तीजापूर अंतर्गत सिरसो में ४ मवेशी  लम्पी वायरस की बीमारी से बाधित हो गए है। जिस के बाद सिरसो के  आसपास ५ किमी परिसर में आने वाले मवेशियों को प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के अंतर्गट टीकाकरण किया गया है।  यह बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए  प्रतिबंधक छिड़कांव, चिचडी, कलील, मक्खियों का निर्मुलन इस ओर पशुपालक किसान ध्यान दें, ऐसी सलाह पशुसंवर्धन विभाग की ओर से दी गई है।  इस  प्रतिबंधक लसीकरण कार्यक्रम में  डा. अरुण ईखार, डा. अनंत पाटिल, रमेश काले,   मोकदम  गुणवंत बोपटे, वैभव बनारसे, अमोल मुगल, मुकेश बोयत, अतुल जामनिक, शुभम नवले, जयराम बेठे, चिडाम, ढगे, खंडारे ने प्रयास किए।

Created On :   6 Sep 2022 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story