यूक्रेन में फंसे अकोला जिले के 4 और बुलढाणा के 5 छात्र

4 students from Akola district and 5 students from Buldhana trapped in Ukraine
यूक्रेन में फंसे अकोला जिले के 4 और बुलढाणा के 5 छात्र
मदद की गुहार यूक्रेन में फंसे अकोला जिले के 4 और बुलढाणा के 5 छात्र

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले अभिभावक युक्रेन में युध्द आरम्भ होने से परेशान है। क्योंकि उनके पुत्र, पुत्रियां युक्रेन में अलग-अलग विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिमने अकोला के दत्त कालोनी निवासी विजय मालेकर के बेटे मोहित मालेकर, लावीवे स्थित महाविद्यालय में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहे है। दीपक चौक निवासी डा.दाबिश खान के पुत्र हुसैनउल्ला खान बोकोविलीयम युनिर्वसिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र है। प्रबोधन कालोनी तेल्हारा निवासी भगवान भालेराव की बेटी प्रगति भालेराव बोकोविलीयम युनिवर्सीटी में प्रथम वर्ष एमबीबीएस की छात्र है। जबकि अकोला के मोहित मालेकर के करीबी जैक निक्सन भारतीय दुतावास के जरिए एमबीबीएस का अध्ययन कर रहे हैं। इन सभी को युध्द के हालात देखते हुए स्वदेश में वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग अभिभावकों ने जिला प्रशासन के माध्यम से भारतीय विदेश मंत्रालय से की है। 

बुलढाणा के 5 छात्र

समूचा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से संवरते ही रशिया और यूक्रेन में युध्द छिड़ गया है। रशिया द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी के चलते यूक्रेन मे फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है, यूक्रेन में बुलढाणा जिले के ५ छात्र फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। फंसे छात्रों को वापस लाने हेतु राज्य व केद्र सरकार से गुहार लगाई है। शुक्रवार को यह जानकारी सरकारी सूत्रों से मिली है।बता दें कि,  युद्धग्रस्त यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में बुलढाणा जिले के छात्रों का भी समावेश है। यूक्रेन में फंसे मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में देऊलगांव राजा तहसील निवासी मंडल जयेश कालिपाडो, मलकापुर के ग्राम माकनेर निवासी अवंतिका शेषराव खरसने, देऊलगांव राजा निवासी नित्कर्ष चंद्रकांत सानप (विनायटसिया नेशनल मेडिकल विद्यापीठ), शेगांव के माटरगांव निवासी शगुफ्ता यास्मिन मोहंमद हनीफ (डोनेतस्क नेशनल मेडिकल), मलकापुर निवासी प्रियेश उमाकांत गावंडे (चार्मी विद्यापीठ) का समावेश है। फंसे छात्रों के पालकों ने जिला प्रशासन से केंद्र सरकार के परराष्ट्र मंत्रालय से संपर्क कर उन्हें भारत लाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन में निवास कर रहे भारतीय नागरिकों के साथ इन पांच छात्रों को एअरलिफ्ट से भारत लाने का नियोजन है। मलकापुर तहसील के ग्राम माकनेर निवासी अवंतिका शेषराव खरसने (२१) यूक्रेन में नेशनल पिर्गोव मेमोरियल विनितया में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। १५ नवम्बर २०२१ को वह यूक्रेन गई थी, बुलढाणा जिलाधिकारी एस रामामूर्ति ने नागरिक अथवा छात्र यूक्रेन में फंसे होने पर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष क्रमांक  :-०७२६२२४२४०० जिलाधिकारी कार्यालय नियंत्रण कक्ष ०७२६२२४२६८३/ मो.क्र – ७०२०४३५९५४ तथा केंद्रीय परराष्ट्र मंत्री कार्यालय हेल्पलाइन नंबर १८००११८७९७ (टोल फ्री) ०११-२३०१२११३, ०११-२३०१४१०४, ०११-२३०१७९०५ पर सूचित करने का आवाहन जिलाधिकारी तथा जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया है।

 

Created On :   27 Feb 2022 12:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story