दो मंजिला छत से गिरा 4 वर्षीय बालक, जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती

4-year-old boy fell from two-storey roof, admitted to district hospital Panna
दो मंजिला छत से गिरा 4 वर्षीय बालक, जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती
पन्ना दो मंजिला छत से गिरा 4 वर्षीय बालक, जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर के बेनीसागर मोहल्ला निवासी एक परिवार का 4 वर्षीय बालक दो मंजिला छत में खेलते समय अचानक छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिवार के लोग यह हादसा देख कर घबरा गए और तत्काल बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया। बच्चे के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट बताई जा रही हैं। जिसका इलाज जारी है फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मासूम बालक एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। 
 

Created On :   18 May 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story