दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत, दर्शन के लिए जा रहे थे पंढरपुर

5 killed in a painful road accident, were going to Pandharpur for darshan
दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत, दर्शन के लिए जा रहे थे पंढरपुर
चिखली दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत, दर्शन के लिए जा रहे थे पंढरपुर

डिजिटल डेस्क, चिखली। पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे लोगों का वाहन खामगांव-चिखली मार्ग स्थित ग्राम गणेशपुर के करीब मोहाड़ी मोड़ पर हादसे का शिकार हुआ। सुबह 10 बजे एक अनियंत्रित वाहन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जीप में सवार श्यामसुंदर रोकडे (55), बालकृष्ण खर्चे, विश्वनाथ कराड (73), शकुंतला कराड (65) तथा अन्य एक शख्स की मौत हो गई। वहीं मुरलीधर रोहणकार, सुलोचना रोहनकार, उषा ठाकरे, श्यामराव ठाकरे, अलका खर्चे घायल हुए। इस भीषण दुर्घटना में वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहन रास्ते पर पलट गए थे। इस मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए थम गया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तत्काल खामगांव के अस्पताल में भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की जांच जारी है।

 

Created On :   26 Oct 2021 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story