अकोट-आमला खुर्द गेज कन्वर्शन के लिए 700 करोड़, रेल राज्यमंत्री की अधिकारियों से हुई चर्चा

700 crore for Akot-Amla Khurd gauge conversion
अकोट-आमला खुर्द गेज कन्वर्शन के लिए 700 करोड़, रेल राज्यमंत्री की अधिकारियों से हुई चर्चा
सुविधा अकोट-आमला खुर्द गेज कन्वर्शन के लिए 700 करोड़, रेल राज्यमंत्री की अधिकारियों से हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोलावासियों की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक वसंत खंडेलवाल ने रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से मुलाकात कर अकोट-आमलाखुर्द के लिए रेल विभाग द्वारा 700 करोड़ का प्रावधान करने पर उनका धन्यवाद करते हुए अभिनंदन किया। इसके अलावा इस काम में राज्य सरकार की ओर से वन क्षेत्र से गुजरनेवाले रेल मार्ग की दिक्कत दूर कर डाबकी रोड एवं न्यू तापडिया नगर रेल उड़ानपूल के लिए निधि उपलब्ध करवाने तथा रेल विभाग व राज्य सरकार के बीच तालमेल बैठाकर शीघ्र काम आरंभ करने की मांग की। इसे अलावा प्रयागराज तथा काशी के लिए सीधे रेलसेवा आरंभ करने, राजस्थान तथा आंध्र प्रदेश के लिए विशेष रेल गाड़ी आरंभ करने की मांग भी उन्होंने इस दौरान रेल राज्यमंत्री से की।

यह मांगें भी शामिल

रेल यात्रियों के लिए प्रस्तुत होनेवाली कई समस्याओं के संदर्भ में विधायक खंडेलवाल ने सामने रखते हुए अकोला को विशेष दर्जा देने, दक्षिण मध्य रेल का उपविभागीय कार्यालय आरंभ करने की मांग भी की। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री धोत्रे ने अकोला रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का जो प्रस्ताव कंेद्र को भेजा था उस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय मंजूरी दे ऐसी मांग भी खंडेलवाल ने रेल राज्यमंत्री से की।

हवाई अड्डा विस्तार करें

विप सदस्य वसंत खंडेलवाल, भाजपा महानगराध्यक्ष विजय अग्रवाल ने विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी संजय कुमार से मुलाकात कर अकोला हवाई अड्डे के विस्तारीकरण तथा रनवे छोटा होने के बावजूद कई अन्य स्थानों पर वायुयान सेवाएं चलने की जानकारी देकर अकोला से वायुयान आरंभ करने की मांग की। हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण करने के लिए निधि उपलब्ध करवाए ताकी विमान सेवा की सुविधा प्राप्त हो सके। जिस पर केंद्र ने 30 करोड़ रुपए विस्तारीकरण हेतु देने की पेशकश की जिससे हवाई अड्डा विस्तारीकरण का काम जल्द आरंभ होकर विकास को गति मिल सकेगी। 

Created On :   13 Feb 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story