- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
8 मरीज संक्रमण मुक्त होकर हुए डिस्चार्ज, 176 के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अब तक कुल 1764 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है। उल्लेखनीय है कि रविवार को 3 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कुल 176 मरीजों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे गए है, इस तरह अब तक कुल 40256 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 37378 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तक जिले में कुल 1836 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।