दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: पीएम-सीएम ने खंडवा में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया, मुआवजे की घोषणा की

पीएम-सीएम ने खंडवा में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया, मुआवजे की घोषणा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गए। विसर्जन के दौरान ट्रॉली पलटने से 14 लोग डूब गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंडवा में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट साझा कर कहा मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।

खंडवा के जामली गांव में दुर्गा विसर्जन समारोह के दौरान हुई दुर्घटना में खोज और बचाव अभियान जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया, खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।

हादसे को लेकर खंडवा SP मनोज कुमार राय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "...ट्रॉली पलटने से 14 लोग डूब गए, 10 शव बरामद किए गए हैं गोताखोरों और SDRF की टीम द्वारा तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा आज जामली गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, यहां राजगढ़ गांव के युवाओं का एक दल माता जी के विसर्जन के लिए आया था। अतिउत्साह में वे तलाब के काफी अंदर चले गए, दुर्भाग्य से, ट्रॉली पलट गई और कई युवा डूब गए। कई लोगों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन लगभग 11 लोग लापता हैं, 10 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति की तलाश जारी है। सरकार और प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करेंगे।

Created On :   3 Oct 2025 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story