निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी एक दर्जन एसएसटी गठित "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी एक दर्जन एसएसटी गठित "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। जिले में विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान हर प्रकार के निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। धन की अवैध आवाजाही से लेकर चुनाव में अवैध सामग्री के उपयोग को सख्ती से रोकने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक दर्जन एसएसटी (स्थेटिक सर्विलांस टीम) गठित की है। एसएसटी का गठन तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये पुलिस थानावार किया गया है। हर दल में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी व जवान भी तैनात किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के अंतर्गत पड़ाव, हजीरा व इंदरगंज पुलिस थाना क्षेत्र के लिये एसएसटी का गठन मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के जूनियर इंजीनियर श्री सी पी उपाध्याय (मोबा. 9425117069) के नेतृत्व में किया गया है। इसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस थाना बहोड़ापुर, जनकगंज व पुरानी छावनी के लिये जूनियर इंजीनियर श्री श्याम सिंघल (मोबा. 9425114369) एवं पुलिस थाना क्षेत्र ग्वालियर के लिये सहकारी निरीक्षक श्री बनवारीलाल गुप्ता (7999091761) के नेतृत्व में एसएसटी गठित की गई हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत पुलिस थाना गोला का मंदिर के लिये वाणिज्य कर निरीक्षक श्री शिशुपाल सिंह किरार (मोबा. 9329790187) के नेतृत्व में, इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस थाना चौहान प्याऊ ठाठीपुर, बारादरी चौराहा, मोहनपुर तिराहा मुरार के लिये वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री फारूख अहमद खान (मोबा. 9300723440) के नेतृत्व में एवं पुलिस थाना अलकापुरी तिराहा विश्वविद्यालय, नाका चंद्रबदनी, विक्की फैक्ट्री के लिये सहायक निरीक्षक श्री संजय अग्रवाल (मोबा. 8989132823) के नेतृत्व में एसएसटी गठित की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) के अंतर्गत करियावटी, भितरवार रोड़ डबरा पुलिस थाना अंतर्गत वाणिज्य कर निरीक्षक श्री हरेन्द्र सिंह तोमर (मोबा. 9826412540) के नेतृत्व में, इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछोर तिराहा डबरा, कल्याणपुर तिराहा पिछोर पुलिस थाना अंतर्गत वाणिज्य कर निरीक्षक श्री सोनू इन्दौरिया (मोबा. 8878947990) के नेतृत्व में एवं इसी विधानसभा क्षेत्र के मकोडा/लखनपुरा सिकरौदा बिलौआ पुलिस थाना के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर श्री एन पी उपाध्याय (मोबा. 9425426248) के नेतृत्व में एसएसटी दल गठित किए गए हैं। साथ ही तीन रिजर्व एसएसटी भी गठित की गई हैं।

Created On :   3 Oct 2020 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story