- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अकोला में बिजली गिरने से महिला की...
अकोला में बिजली गिरने से महिला की मौत, पारा लुढ़का 15 मिनट तक गिरे ओले

डिजिटल डेस्क, अकोला। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मंगलवार को जिले की कई तहसीलों में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे। पातूर तहसील के ग्राम पलसखेड़ में बिजली गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कई कच्चे मकानों की छत उड़ी और पेड़ धराशायी हो गए।

मूर्तिजापुर तहसील के जामठी में जमकर ओलावृष्टि हुई है, जबकि बालापुर, अकोट, तेल्हारा, हिवरखेड़ तथा अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम के तेवर बदलने से आम की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कुछ इलाकों में तरबूज, खरबूज, नींबू, प्याज के बीज उत्पादन पर खासा असर पड़ा। संतरा, चीकू फलों का भी नुकसान हुआ है।

उजलेश्वर में भी ओला वृष्टि हुई। उससे सटे गांव पिंजर में भी ओलावृष्टि के साथ तूफानी हवाओं ने कई पेड़ उखाड़ फेंके। यहां पंद्रह मिनट तक बारिश हुई थी। बार्शिटाकली तहसील के शेलू खुर्द, आसरा, डोनद बु इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरे।

सोमवार दोपहर बाद से ही मौसम सुहाना हो गया था। 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान था, जो गिरकर 39 पर आ पहुंचा था। इसी बीच मंगलवार दाेपहर 3 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरे, साथ ही पंद्रह मिनट तक तेज बारिश हुई। तूफानी हवाओं ने कई पेड़ों, बिजली के पोल गिरा दिए। पलसखेड़ में बिजली गिरने से लता संजय चव्हाण नामक महिला की मौत हो गई। शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई, जबकि गोरक्षण मार्ग के इनकम टैक्स चौंक इलाके में दस मिनट तक ओलावृष्टि हुई है।
Created On :   16 April 2019 3:51 PM GMT