स्लैब समेत मंदिर ढहने से एक की मौत

Accident in Risod - one died due to temple collapse including slab
स्लैब समेत मंदिर ढहने से एक की मौत
रिसोड़ में हादसा स्लैब समेत मंदिर ढहने से एक की मौत

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। गुरुवार 25 नवंबर को सुबह 6 बजे के करीब स्थानीय सब्जी मंडी के पास रत्नेश्वर मंदिर संस्थान परिसर में मंदिर के स्लैब पर बंदर कूदा, जिससे स्लैब समेत मंदिर ढह गया, जिसकी चपेट में आ जाने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर निवासी 40 वर्षीय सुरेश चांदलाल धुत गुरुवार सुबह उठकर रत्नेश्वर मंदिर परिसर स्थित खंडू महाराज मंदिर के पास दांत साफ करते हुए बैठे थे। इस दौरान मंदिर परिसर में बंदर धमाचौकड़ी मचा रहे थे। ऐसे में एक बंदर खंडू महाराज मंदिर के स्लैब पर कूदा। मंदिर काफी पुराना और जीर्ण अवस्था में रहने से बंदर के कूदने से स्लैब समेत मंदिर ढह गया और नीचे बैठे सुरेश धुत पर संपूर्ण मलबा गिरने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मृतदेह को शव विच्छेदन के लिए ग्रामीण चिकित्सालय भेजा। दोपहर 12 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार किया गया। मामले में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

Created On :   25 Nov 2021 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story