थाइलैंड ओपन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, अकोला में खुशी

Achievement - Thailand Open Boxing Championship, happiness in Akola
थाइलैंड ओपन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, अकोला में खुशी
उपलब्धि थाइलैंड ओपन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, अकोला में खुशी

डिजिटल डेस्क, अकोला. थाइलैंड ओपन बाक्सिंग चैम्पियनशिप के 54 किलो वजन गुट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे क्रीड़ा प्रबोधिनी अकोला के स्टार बाक्सर अनंता चोपड़े ने अंतिम मुकाबले में थाईलैंड के रिथियामन साइल पर विजयी पंच मारते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। अब तक अनंता भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 पदक दिला चुका है। इससे पूर्व वह टोक्यो ओलम्पिक टेस्ट इफेन्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त अनंता चोपड़े बुलढाणा जिले का मुल निवासी है। वह उम्र के 9 वर्ष से राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक सतिश भट के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहा है। खास बात यह है कि अनंता 15 बार महाराष्ट्र चैम्पियन रह चुका है।

जबक राष्ट्रीय स्पर्धाओं में महाराष्ट्र को अनेक पदक दिला चुका है। भारतीय टीम के मुख्य कोच नरेंद्र, रेलवे के प्रशिक्षक गिरीष पवार, ललित प्रसाद, जयसिंह पाटिल के मिले महत्व के मार्गदर्शन की वजह से उसने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उसकी सफलता पर महाराष्ट्र शासन क्रीड़ा विभाग के आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया, जिलाधिकारी नीमा अरोरा, जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश कुलकर्णी, अमरावती विभाग के उपसंचालक विजय संतान, महाराष्ट्र बाक्सिंग एसोसिएशन के जय कोहली, राकेश तिवारी आदि ने अनंता का अभिनंदन करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दी।
फोटो नंबर 3232 व 3233

Created On :   10 April 2022 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story