मास्क का इस्तेमाल न करने वालों के वाहन हुए जब्त

Action : lesson given to those traveling without a mask vehicle
मास्क का इस्तेमाल न करने वालों के वाहन हुए जब्त
सबक मास्क का इस्तेमाल न करने वालों के वाहन हुए जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। देश में कोरोना संक्रमण से पीडित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके अलावा ओमीक्रॉन बीमारी ने भी दिन ब दिन अपने पैर पसराना आरंभ कर दिया है। मरीजों की बढ़ती संख्या तथा नागरिकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर जिलाधीश ने कुछ प्रतिबंध लगा दिए है। इसके अलावा सोमवार की दोपहर से शहर में मास्क का इस्तेमाल न करने वाले वाहन चालकों पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। अचानक हरकत में आई पुलिस की कार्रवाई के कारण कई बार नागरिकों ने पुलिस कर्मचारी तथा अधिकारी से विवाद करते हुए दिखाई दिए। लेकिन किसी भी प्रकार के दबाव में न आते हुए पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। 

पुलिस कर्मियों से नागरिकों का विवाद 

पुलिस द्वारा सड़कों की पर आरंभ की गई कार्रवाई के कारण कुछ नागिरकों ने कर्मचारियों के साथ बेवजह विवाद किया। जिससे कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए मामला गर्मा गया था किंतु वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश होने के कारण पुलिस कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार की रियायत न करते हुए कार्रवाई जारी रखी । 

थाने में लगी वाहनों की कतार 

वरिष्ठ अधिकारी का आदेश मिलते ही पुलिस ने वाहन चलाने के दौरान मास्क का इस्तेमाल न करने वाले वाहन चालकों को पकड़ कर थाने में ले आए। जहां पर चालकों की पूरी जानकारी लेकर उनके वाहन जब्त कर लिए गए। पुलिस की इस कार्रवाई के चलते वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए चालक गलियों का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे थे। 

 

Created On :   12 Jan 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story