- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- विशेष दल की कार्रवाई, 2 लाख का...
विशेष दल की कार्रवाई, 2 लाख का 2,300 लीटर बायो डीजल जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक व्दारा गठित विशेष दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रायली जिन परिसर के रेणुका ट्रान्सपोर्ट में अवैध रूप से संग्रह कर बिना अनुमति रखा गया बायो डीजल का स्टाक जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस कार्रवाई में प्लास्टिक की दो बड़ी टंकियों में 2,300 लीटर बायो डीजल जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 1 लाख 70 हजार आंकी गई है। रायली जिन परिसर के रेणुका ट्रान्सपोर्ट में अवैध तरीके से बिना अनुमति अवैध बायो डीजल का स्टाक रखा है जो ट्रकों में अधिक दामों पर बेचा जाता है। इस आशय की सूचना आपूर्ति निरीक्षक जॉकी डोंगरे समेत टीम को मिली लिहाजा दल ने विशेष पथक के साथ रेणुका ट्रान्सपोर्ट पर छापा मारा। कार्रवाई में प्लास्टिक के दो ड्रमों में 1 लाख 70 हजार रूपए मूल्य का 2300 लीटर बायो डीजल तथा 40 हजार रूपए मूल्य की प्लास्टिक की टंकियों समेत 2 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री घटनास्थल से जब्त की गई। इस कार्रवाई में पुराना शहर के बालापुर नाका परिसर निवासी ट्रान्सपोर्ट चालक रविंद्र मोतीराम नरवाडे एवं ट्रान्सपोर्ट मालिक गोकुल कालोनी निवासी सुभाष मोहनलाल भट्टड के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस थाने में जीवनावश्यक अधिनियम की धारा 3,7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील तथा उनके विशेष दल आपूर्ति निरीक्षक डोंगरे के दल ने संयुक्त रूप से की।
Created On :   8 Dec 2021 5:04 PM IST