कृषि अधिनियम किसानों के हित में है-श्री सखलेचा रतनगढ में किसानों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कृषि अधिनियम किसानों के हित में है-श्री सखलेचा रतनगढ में किसानों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

डिजिटल डेस्क, नीमच। प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम, उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को रतनगढ में आयोजित किसान सम्‍मेलन का संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्‍य सरकार किसानों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। तीन नये कृषि कानून किसानों के हित में है। इससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सकेगा। उन्‍होने कृषि अधिनियम की विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा कि कृषि उपज मंण्‍डी समितियों के अधिकार पूर्व की तरह ही रहेगे। नये कृषि‍अधिनियम के तहत किसान अपनी उपज का अधिकतम मूल्‍य प्राप्‍त कर सकेगे। अनुबंधित कृषि से भी किसानों को लाभ होगा। मंत्री श्री सखलेचा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि‍‍किसानों को हर पंचायत में गोडाउन बनाने के लिए ऋण व अनुदान की सुविधा मिलेगी इससे किसान अपनी उपज को भण्‍डारण कर, अपनी सुविधा अनुसार मनचाहे भाव पर मनचाहे व्‍यापारी को विक्रय कर सकेगा। उन्‍होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खेतों पर सौलर पम्‍प लगाने हेतु अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इससे किसानों को बिजली की सुविधा तो मिलेगी ही, उनकी लो वोल्‍टेज की समस्‍या भी हल हो जाएगी। श्री पवन पाटीदार ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम संचालित कर रही है। समय पर खाद व बीज उपलब्‍ध कराने, बिजली व सिंचाई के लिए पानी उपलब्‍ध कराने पर भी प्रदेश सरकार ने विशेष ध्‍यान दिया है। सरकार की मंशा है, कि खेती लाभ का धन्‍धा बने और किसान आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हो। सोसायटी रतनगढ के श्री कचरूलाल गुर्जर ने रतनगढ क्षेत्र के किसानों की ओर से वार्ड क्रमांक 1, 12, 13, 14 को रतनगढ आबादी क्षेत्र में शामिल करवाने, पीएम सम्‍मान निधि से वंचित किसानों को भी सम्‍मान निधि का लाभ दिलाने, गुंजालिया में पुलिया का निर्माण करवाने संबंधित मांगे मंत्री श्री सखलेचा के समक्ष रखी। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर तथा कन्‍याओं का पूजन कर सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। सेवा सहकारी समिति के श्री कचरूलाल गुर्जर, पूर्व मार्केटिंग अध्‍यक्ष श्री तेजसिह जैन, पूर्व न.प.अध्‍यक्ष श्री जगदीश लढा, श्री विनोद शर्मा, श्री इलियास कुर्रेशी, श्री नंद किशोर धाकड आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, श्री दिनेश परिहार, श्री जसवंत बंजारा, श्री जगदीश स्‍वदेशी, श्री ओमप्रकाश मुंदडा एवं श्री पिंकेश मंडोवरा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण एवं क्षेत्र के किसान उपस्थि‍त थे।

Created On :   25 Jan 2021 8:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story