- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- कृषि विभाग की विक्रेताओं पर पैनी...
कृषि विभाग की विक्रेताओं पर पैनी नजर खाद, बीज की कालाबाजारी करना पड़ेगा महंगा

डिजिटल डेस्क, अकोला। खरीफ फसल के दौरान किसानों के साथ धोखाधड़ी को रोकने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है। खाद बीज की अधिक दामों पर बिक्री न की जाए ऐसे आदेश तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में कृषि व्यवसायिक संघ की कार्यशाला में व्यवसायिकों को दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों ने निर्देश दिए कि फर्जी बीटी बीज व एचबीटी बीज तहसील में बेचे न जाए, सोयाबीन बीज की बिक्री करते समय उसकी अंकुरण क्षमता की जांच की जाए, अधिक दामों पर बीज व खाद की बिक्री न करे, किसानों ने बीज व खाद उचित दामों पर मिले इसके लिए नियोजन करें, कृषि सेवा केंद्र संचालक ने अपने सभी दस्तावेज पूरी तरह से तैयार रखे आदि विषयों पर अधिकारियों ने कार्यालय में मौजूद क़ृषि व्यवसायिकों को दिए। कार्यशाला में कृषि विकास अधिकारी मुरलीधर इंगले, तहसील कृषि अधिकारी शशीकिरण जांभरूणकर, मुहिम अधिकारी मिलिंद जंजाल, गुण नियंत्रक निरीक्षक नितिन लोखेंडे, पंचायत समिति कृषि अधिकारी रोहिणी मोघाड उपस्थित थे। कार्यशाला का प्रास्ताविक व संचालन तहसील कृषि अधिकारी शशीकिरण जांभरूणकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन गणेश परलकर ने माना। कार्यशाला की सफलता के लिए मनीषा जोशी, मीना चव्हाण, कृषि अधिकारी गजानन महल्ले, मंडल कृषि अधिकारी प्रदीप राऊत, मंडल कृषि अधिकारी व्ही एच राखुंडे आदि ने प्रयास किया।
Created On :   8 May 2022 4:00 PM IST