अकोला : कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर सवा लाख रूपए की ठगी 

Akola: 1 lakh 25000 rupees of fraud done in the name of admission
अकोला : कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर सवा लाख रूपए की ठगी 
अकोला : कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर सवा लाख रूपए की ठगी 

डिजिटल डेस्क, अकोला। कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक व्यक्ती को नागपुर के तीन लोगों ने सवा लाख रूपए का चूना लगा दिया। शेगांव मोड़ इलाके में मामला सामने आने के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय रामचंद्र बोडखे उम्र 47 की बेटी के एडमीशन के नाम पर धोखाधड़ी की गई।

गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर निखिल नरेंद्र आटोले, यमुनाबाई आटोले, सुभाष पांडूरंग राउत तीनों मिलकर टुकड़ों में 1 लाख 25 हजार रूपए लिए, साथ ही झूठे कागज थमा दिए। इस बीच जब बोडखे ने कॉलेज जाकर पूछताछ की, तो पता चला की बेटी को प्रवेश मिला ही नहीं। 

मामले  की शिकायत बोडखे ने पुलिस थाने में दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जिसमें आरोपी निखिल आटोले को नागपूर से गिरफ्तार किया हैं। जब्की आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।


 

Created On :   18 Jun 2019 4:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story