- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- नशीला पदार्थ बेच रहा शख्स चढ़ा...
नशीला पदार्थ बेच रहा शख्स चढ़ा हत्थे

डिजिटल डेस्क, अकोला। खामगांव मार्ग स्थित कलकत्ता ढाबे के पास एक शख्स और उसके साथियों को नशीले पदार्थ अफीम बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में कार्यान्वित एटीसी प्रमुख विलास पाटील को सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपनी टीम सहित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जानकारी के आधार पर दल ने कार्रवाई करते हुए कलकत्ता ढाबा परिसर से 24 वर्षीय बालाजी शेषराव पाटील को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 4 किलो नशीला पदार्थ और थैली में तलवार मिली। दल ने कार्रवाई के पश्चात आगे की जांच के लिए आरोपी और सामग्री को बालापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। अफीम की कीमत 20 हजार बताई जा रही है।
Created On :   27 Sep 2021 12:22 PM GMT