हाई रिस्क सेंटर बन रहा है अकोला, अब 147 पॉजिटिव और 12 कोरोना पेशेंट्स की मौत

Akola becoming a high risk center, Now 147 positive and 12 corona patients dies
हाई रिस्क सेंटर बन रहा है अकोला, अब 147 पॉजिटिव और 12 कोरोना पेशेंट्स की मौत
हाई रिस्क सेंटर बन रहा है अकोला, अब 147 पॉजिटिव और 12 कोरोना पेशेंट्स की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 147 तक पहुंच गई। इस समय कुल 121 मरीजों पर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है। जबकि इस दौरान कुल 12 मौतें हुई हैं, जिसमें एक मरीज की आत्महत्या का मामला भी शामिल है। इलाज करवाने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों को घर वापस भेज दिया गया ऐसे मरीजों की संख्या 14 है। जिले में आए दिन कोरोना पीड़ितों की बढ़ी रही संख्या हाई रिस्क स्थिति में ले जा रही है। यह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सबसे अधिक संख्या वाले जिले में शामिल है। 

शनिवार को 10 पॉजिटिव

संदिग्धों के सैम्पल इकट्ठा करने के साथ ही इसकी जांच करने की रफ्तार भी बढ़ाई है। जीएमसी की लैब में 138 सैम्पल जांचे गए, जिसमें 128 नेगेटिव और 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को पॉजिटिव मरीजों में मालीपुरा निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य हैं, जबकि बालापुर तहसील के कंचनपुर गांव के पुराना शहर और दो महिलाओं में एक खंगरपुरा और दूसरी मो.अली रोड परिसर की है। एक मरीज वाशिम जिले के कारंजा लाड तहसील से आया है, जिसे रेफर किया गया था।

Created On :   10 May 2020 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story