सुबह 6 से शाम 7 तक जमावबंदी, रात 7 से सुबह 6 तक कर्फ्यू

Akola - curfew from 7 pm to 6 am, Police arrangements increased in the city
सुबह 6 से शाम 7 तक जमावबंदी, रात 7 से सुबह 6 तक कर्फ्यू
अकोला सुबह 6 से शाम 7 तक जमावबंदी, रात 7 से सुबह 6 तक कर्फ्यू

डिजिटल डेस्क, अकोला। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार 17 नवम्बर दोपहर 12 बजे से लेकर शुक्रवार 19 नवम्बर की सुबह 6 बजे तक दिन के समय जमावबंदी तथा रात्रि के समय कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सुबह 6 बजे से लेकर सायंकाल 7 बजे तक जमावबंदी के आदेश लागू किए गए हैं जबकि 17, 18 की रात्रि 7 बजे से लेकर 19 की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू हो गया है। इस दौरान दिन के समय चार या इससे अधिक लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकते अलावा दो रात्रि तक सायंकाल 7 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक संचारबंदी कर दी गई हैं। फौजदारी संहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। उपविभागीय दंडाधिकारी डा.निलेश अपार ने यह आदेश जारी किए हैं। 

नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे उपविभागीय दंडाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आरोग्य सेवाओं को छूट दी गई है, अलावा शासकीय कार्यालय अत्यावश्यक कामों के लिए शुरु रहेंगे। विधान परिषद के चुनावों के मद्दे नजर नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। यह भी आदेश में स्पष्ट किया गया है। 

एसपी उतरे सड़क पर 

रात 7 बजे से लगाए गए कर्फ्यू को सही तरीके से अमली जामा पहनाया जा रहा है या नहीं। इसकी जांच करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर स्वयं सड़क पर उतर गए थे। इसके अलावा उन्होंने शहर के प्रत्येक स्थान का जायजा लेकर कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के आदेश अपने अधिनस्त अधिकारियों को आदेश दिया। 

अफवाहों पर ध्यान न दें : मीणा

अमरावती संभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा ने अखबार नवीसों के माध्यम से नागरिकों से अपील कि वे किसी भी अफवाह की ओर ध्यान न दें। अकोला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतरीन काम कर रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग दें। 

आईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

हाल में अकोला की स्थिति को देखते हुए अमरावती संभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा बुधवार को अकोला शहर पहुंचे। आईजी ने शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे शहर की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपाय योजना करने के आदेश दिए। ताकि शहर में किसी भी प्रकार की

अनुचित घटना न घटे। 

एसडीपीओ ने दिया था पत्र : इस संदर्भ में अकोला उपविभागीय पुलिस अधिकारी की ओर से एसडीओ अकोला को 17 नवम्बर को एक पत्र देकर सूचित किया गया था कि अमरावती शहर में त्रिपुरा की घटना के संदर्भ में तनाव की स्थिति बनी तथा संचारबंदी लागू की गई है। इसी कड़ी में अकोला शहर में कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमावबंदी व संचारबंदी के आदेश लागू किए जाएं। उपविभागीय पुलिस अधिकारी के इस पत्र के बाद उपविभागीय दंडाधिकारी डा.निलेश अपार ने उपरोक्त आदेश 17 नवम्बर को ही जारी किए हैं। 

शहर में पुलिस बंदोबस्त बढ़ाया 

अकोट में घटित घटना के बाद इसकी पुनरावृत्ति दूसरे किसी भी स्थान पर घटे इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने पुलिस के बंदोबस्त में काफी बढ़ोतरी कर दी है। अकोला पुलिस के अलावा अन्य जिलों से पुलिस बल को बंदोबस्त में शामिल गया है। इसके अलावा एसआरपी के दल को भी बुलाया गया है। 

 

Created On :   19 Nov 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story