- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 50 लाख लूटने वाले चार आरोपी चंद...
50 लाख लूटने वाले चार आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क अकोला। पुलिस ने 50 लाख लूटने वाले चार आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी भी शामिल था। दरअसल मुंबई जा रही राणा ट्रैवल्स की बस में राजस्थान के बाडमेर निवासी 20 वर्षीय ईश्वरदास भेराराम देवासी रामलता के पास गुरूवार की रात सवार हुए थे। रिधोरा के पास बस को रोककर एक आरोपी ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर नीचे उतार लिया। नीचे खड़े तीन अज्ञात आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते हुए उसकी बैग जिसमें 50 लाख रखी थे, लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत बालापुर पुलिस थाने में दर्ज कराई। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन चव्हाण ने अपने सहयोगियों के साथ जांच को गति देते हुए घटना में शामिल कमला नेहरू नगर निवासी यशपाल मदनलाल जाधव (28), खडकी के धाबेकर परिसर निवासी रामविलास उर्फ राम गोविंद पवार (33), गंगा नगर वाशिम बाईपास निवासी तनवीर खां उर्फ सोनू जहांगीर (25), खडकी के संतोष नगर निवासी अमित उर्फ पिंकू प्रेमशंकर मिश्रा (28) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से रकम जब्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के आरोपियों में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात राम पवार भी शामिल था।
Created On :   1 Oct 2021 9:51 PM IST