पुलिस ने 24 घंटे में चोरी के 7 आरोपी दबोचे

Akola - Police caught 7 accused of theft in 24 hours
पुलिस ने 24 घंटे में चोरी के 7 आरोपी दबोचे
अकोला पुलिस ने 24 घंटे में चोरी के 7 आरोपी दबोचे

डिजिटल डेस्क, अकोला। अमानतपुर ताकोडा में स्थित एक बंद पड़े कारखाने में सेंधमारी करते हुए अज्ञात आरोपियों ने 1 लाख रूपए मूल्य की मशीन पार कर दी थी। चोरी की शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंतराल में डाबकी रोड पुलिस ने घटना की जांच करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल तथा ढुलाई करने वाला आटो जब्त कर लिया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायाधीश ने उन्हें एक दिन पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। डाबकी रोड पुलिस थाने में कौलखेड निवासी उमाकांत खेडकर ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि अमानतपुर ताकोडा में स्थित फैक्टी में अज्ञात आरोपियों ने सेंध लगाते हुए वहां पर रखी मशीन मूल्य एक लाख की पार कर दिया है।  इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। इसी बीच पुलिस निरीक्षक शिरीष खंडारे को गुप्त जानकारी मिली कि इस चोरी की वारदात को शेगांव के आरोपियों ने अंजाम दिया है। इस जानकारी के आधार पर उनके मार्गदर्शन में दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए अनमोल सहदेव शेगोकार, चंदन तेजराव शेगोकार, सचिन मनोहर ताजने, सचिन नागसेन शेगोकार, नितिन राहुल शेगोकार, गणेश गजानन बढे, करण सुनील शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी गुमराह करने वाले जवाब दे रहे थे, लेकिन पुलिस की कडाई के सामने आरोपी टूट गए तथा उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर दल ने चुराई गई मशीन तथा उसे ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया आटो जब्त कर लिया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायाधीश ने उन्हें 1 दिन पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। 

Created On :   26 Oct 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story