- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Akola police received 4 awards in investigation of outstanding incidents
अकोला पुलिस ने मारी बाजी: उत्कृष्ठ घटनाओं की जांच में 4 पुरस्कार किए हासिल

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में दर्ज गंभीर स्वरूप के अपराध की उत्कृष्ठ जांच करने वाले चार मामलों को उत्कृष्ठ जांच की श्रेणी में रखकर कानून व सुव्यवस्था विभाग ने कर्मचारियों को पुरस्कार जारी किया है। जनवरी 2021 से जुलाई 2021 के दौरान प्रदेश से 15 घटनाओं का समावेश किया गया है। पुलिस महकमे में काम करने वाले कर्मचारी तथा अधिकारियों को प्रोत्साहन देने तथा काम को बेहतर करने के लिए प्रेरित के उद्देश्य से पुलिस विभाग उन्हें पुरस्कार से सम्मानित करता है। जिले में घटने वाली तथा गंभीर अपराधों की बेहतर जांच करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रस्ताव कानून कासुव विभाग की ओर से मंगवाया जाता है। प्रदेश में जनवरी 2021 से जुलाई 2021 के दौरान प्रदेश अपराध अन्वेषण विभाग के अपर पुलिस महासंचालक ने 15 मामलों को उत्कृष्ठ जांच के लिए अलग अलग श्रेणी में पुरस्कार की घोषणा की। विशेष बात यह रही कि 6 माह के कार्यकाल में अमरावती संभाग में केवल अकोला पुलिस को चार पुरस्कार मिले। सिविल लाइन पुलिस थाने में वर्ष 2021 में दर्ज एक गंभीर मामले की जांच करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार को 4 हजार, राजपालसिंग ठाकुर, गणेश पांडे, गोपाल पाटील को 2 हजार रूपए गुणात्मक खोज के लिए पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा रामदास पेठ पुलिस थाने में दर्ज धारा 379 (ब) तकनीक सूचना प्रणाली के अपराध की पुलिस निरीक्षक नितिन शंकर शिंदे को 5 हजार, ओमप्रकाश देशमुख, अतुल अजने को 2500 रूपए का पुरस्कार दिया गया। चान्नी पुलिस थाने में दर्ज 457, 380 के तहत दर्ज मामले की जांच करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक मुकूंद देशमुख को 4500, प्रमोद डोईफोडे, अश्विन सिरसाट, संदीप ताले को 3500 रूपए सर्वोत्कृष्ठ संपत्ति जब्त योजना में पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा रामदास पेठ पुलिस थाने में दर्ज धारा 379 के तहत दर्ज मामले की जांच कर संपत्ति जब्त करने वाले प्रशांत इंगले को 4500, शेख हसन, गजानन खेडकर, श्रीकांत पातोंड को 3500 रूपए पुरस्कार दिया गया। विशेष बात यह रही कि प्रदेश में से केवल 15 घटनाओं को पुरस्कार दिया गया जिसमें से अमरावती संभाग में केवल अकोला पुलिस विभाग ने बाजी मारी
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
छत्तीसगढ़: एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ रायपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान
पन्ना: आबकारी पुलिस ने दो आरोपियों से 74 पाव अवैध शराब की जप्त
सरल भाषा : उर्दू और फारसी शब्दों को बदलने की तैयारी में जुटी मध्यप्रदेश पुलिस
तमिलनाडु : मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सेल्वम होंगे पुलिस आयोग के प्रमुख
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड के 50 बॉर्डर चेकपोस्ट पर रहेगा सख्त पहरा, 3 राज्यों की पुलिस के बीच बनी सहमति