उत्कृष्ठ घटनाओं की जांच में 4 पुरस्कार किए हासिल

Akola police received 4 awards in investigation of outstanding incidents
उत्कृष्ठ घटनाओं की जांच में 4 पुरस्कार किए हासिल
अकोला पुलिस ने मारी बाजी उत्कृष्ठ घटनाओं की जांच में 4 पुरस्कार किए हासिल

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में दर्ज गंभीर स्वरूप के अपराध की उत्कृष्ठ जांच करने वाले चार मामलों को उत्कृष्ठ जांच की श्रेणी में रखकर कानून व सुव्यवस्था विभाग ने कर्मचारियों को पुरस्कार जारी किया है।  जनवरी 2021 से जुलाई 2021 के दौरान प्रदेश से 15 घटनाओं का समावेश किया गया है। पुलिस महकमे में काम करने वाले कर्मचारी तथा अधिकारियों को प्रोत्साहन देने तथा काम को बेहतर करने के लिए प्रेरित के उद्देश्य से पुलिस विभाग उन्हें पुरस्कार से सम्मानित करता है। जिले में घटने वाली तथा गंभीर अपराधों की बेहतर जांच करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रस्ताव कानून कासुव विभाग की ओर से मंगवाया जाता है। प्रदेश में जनवरी 2021 से जुलाई 2021 के दौरान प्रदेश अपराध अन्वेषण विभाग के अपर पुलिस महासंचालक ने 15 मामलों को उत्कृष्ठ जांच के लिए अलग अलग श्रेणी में पुरस्कार की घोषणा की। विशेष बात यह रही कि 6 माह के कार्यकाल में अमरावती संभाग में केवल अकोला पुलिस को चार पुरस्कार मिले।  सिविल लाइन पुलिस थाने में वर्ष 2021 में दर्ज एक गंभीर मामले की जांच करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार को 4 हजार, राजपालसिंग ठाकुर, गणेश पांडे, गोपाल पाटील को 2 हजार रूपए गुणात्मक खोज के लिए पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा रामदास पेठ पुलिस थाने में दर्ज धारा 379 (ब) तकनीक सूचना प्रणाली के अपराध की पुलिस निरीक्षक नितिन शंकर शिंदे को 5 हजार, ओमप्रकाश देशमुख, अतुल अजने को 2500 रूपए का पुरस्कार दिया गया। चान्नी पुलिस थाने में दर्ज 457, 380 के तहत दर्ज मामले की जांच  करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक मुकूंद देशमुख को 4500, प्रमोद डोईफोडे, अश्विन सिरसाट, संदीप ताले को 3500 रूपए सर्वोत्कृष्ठ संपत्ति जब्त योजना में पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा रामदास पेठ पुलिस थाने में दर्ज धारा 379 के तहत दर्ज मामले की जांच कर संपत्ति जब्त करने वाले प्रशांत इंगले को 4500, शेख हसन, गजानन खेडकर, श्रीकांत पातोंड को 3500 रूपए पुरस्कार दिया गया। विशेष बात यह रही कि प्रदेश में से केवल 15 घटनाओं को पुरस्कार दिया गया जिसमें से अमरावती संभाग में केवल अकोला पुलिस विभाग ने बाजी मारी   

Created On :   20 Jan 2022 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story