अकोला में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, चौबीस घंटे में पांच मौत

Akola positive patients reached 1000, five deaths in 24 hours
अकोला में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, चौबीस घंटे में पांच मौत
अकोला में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, चौबीस घंटे में पांच मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में कोरोना से मौत का तांडव मचा है। हर रोज मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में ही 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मरनेवाले सभी मरीजों की उम्र 53 से 68 साल के बीच है, जिससे 50 साल से अधिक उम्रवाले नागरिकों को लेकर चिंता का माहौल बढ़ गया है। बता दें कि जिले में अब तक 51 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है, जिसमें 1 आत्महत्या का मामला है। जबकि विदर्भ के अन्य जिलों में कोरोना के मरनेवालों की संख्या काफी कम है।

10 दिन में 17 मौत

जून के पहले चार दिन ठीक -ठाक निकलने के बाद जिले में हर रोज कोरोना से मौत शुरु हो गई। पिछले दस दिनों में 17 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे अधिक 5 मौतें पिछले 24 घंटों में हुई है। मरनेवालों में चार अकोला तथा एक बालापुर का मरीज है। अकोट फैल निवासी 68 वर्षीय महिला, शंकर नगर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, बापूनगर निवासी 58 वर्षीय पुरूष तथा बालापुर की 55 वर्षीय महिला की शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि सिंधी कैम्प निवासी 56 वर्षीय पुरूष ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा।

कोरोना पॉजिटिव के मामले 1000 पार

रविवार सुबह 93 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है। 22 पॉजिटिव मरीजों में 2 बड़ी उमरी, 2 शंकर नगर, 2 सिंधी कैम्प, दो बार्शिटाकली तहसील के सिंदखेड के मरीज हैं। वहींं शिवाजीनगर, देवी खदान, गाडगे नगर, नवाबपुरा, खेडकर नगर, खदान, भांडपुरा, अकोट फैल, तार फैल, गायत्री नगर, गुलजारपुरा, वाडेगांव एवं बालापुर का एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। एक मरीज वाशिम जिले के मंगरूलपीर से अकोला रैफर किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि अब तक जिले में 1007 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 625 लोग ठीक होकर घर लौटें है। 331 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहे है।

Created On :   14 Jun 2020 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story